Breaking News Middle East War

मोसाद चीफ कतर में, बंधकों पर आएगी अच्छी खबर

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले इजरायल और हमास में हो सकता है युद्धविराम. ट्रंप ने 20 जनवरी से पहले हमास को वॉर्निंग दी है कि सारे बंधकों को छोड़ दे, नहीं तो शामत आ जाएगी.

माना जा रहा है कि बंधकों की रिहाई के बदले युद्धविराम की घड़ी नजदीक आ चुकी है, क्योंकि अब बातचीत के लिए कतर पहुंचे हैं इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और शिन बेट के चीफ.

समझौते की शर्तों पर बातचीत के लिए खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बार्निया और शिन बेट (इजरायली आंतरिक खुफिया एजेंसी) के प्रमुख रोनेन बार कतर में मौजूद हैं. 

दोहा में मौजूद हैं मोसाद और शिन बेट चीफ 

इजरायल में बंधकों की रिहाई को लेकर उग्र हो रहे प्रदर्शनों के बीच पीएम नेतन्याहू ने अपने दो विशेष दूतों को कतर की राजधानी दोहा भेजा है. दोहा में ही हमास और इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर बातचीत की जा रही है.

कतर और मिस्र की मध्यस्थता से ही हमास और इजरायल की बीच फाइनल समझौते पर मुहर लगनी है. प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया दोहा गए हैं. वहां वो सीजफायर के लिए हमास के प्रतिनिधियों से बात करेंगे. 

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले होगी बंधकों की रिहाई

तकरीबन 100 बंधक अभी भी हमास के चंगुल में हैं, जिनकी रिहाई लेकर तेल अवीव में हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे हुए हैं. हाल ही में एक इजरायली महिला सैनिक का वीडियो सामने आने से लोग और नाराज हैं.

वीडियो में 19 साल की महिला सैनिक खुद को छुड़ाने की गुहार लगाती दिख रही है. इसके अलावा 2 बंधकों के शव भी आईडीएफ ने बरामद किया है. ऐसे में बेंजामिन नेतन्याहू के ऊपर भी बंधकों की रिहाई का दबाव बन रहा है.

हालांकि पहले भी कई बार बंधकों की रिहाई और युद्धविराम को लेकर बातचीत की जाती रही है, हर बार शर्तों को लेकर बात नहीं बन पाई. पर ट्रंप के विशेष दूत ने भी उम्मीद जताई है कि बातचीत आखिरी चरण में पहुंच चुकी है.

बंधकों की रिहाई नहीं, तो हमारा प्लान तैयार: इजरायली रक्षा मंत्री 

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सेना को निर्देश दिया है कि यदि 20 जनवरी तक बंधकों की रिहाई के समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए तो वे हमास को पूरी तरह पस्त करने के लिए एक योजना तैयार करें.

काट्ज ने आर्मी चीफ के साथ बैठक में कहा, “अगर बंधक रिहा नहीं हुए तो हम अलग निर्णय लेंगे. हमास पर विजय पाने के बाद गाजा के पुनर्निर्माण की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाना चहिए. कोई भी अरब या अन्य संस्थाएं गाजा में नागरिक जीवन के प्रबंधन की जिम्मेदारी तब तक नहीं लेंगी जब तक हमास पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता.”

बंधक नहीं छोड़े तो हमास देखेगा कयामत: डोनाल्ड ट्रंप

पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा था कि “अगर उनके शपथ ग्रहण से पहले हमास बंधकों को नहीं छोड़ता है तो कयामत आ सकती है. मिडिल ईस्ट में सब बिगड़ जाएगा.” 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह हमास के लिए अच्छा नहीं होगा और सच कहूं तो यह किसी के लिए भी अच्छा नहीं होगा. सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. मुझे और कुछ कहने की जरूरत नहीं है लेकिन ऐसा ही है. उन्हें बहुत पहले ही बंधकों को रिहा कर देना चाहिए था. सात अक्टूबर जैसा हमला कभी नहीं होना चाहिए था.” 

आखिरी चरण में है हमास और इजरायल में समझौता: विशेष दूत

मध्य अमेरिका स्पेशल दूत स्टीवन चार्ल्स विटकॉफ भी हाल ही में मिडिल ईस्ट के दौरे से लौटे हैं. स्टीवन चार्ल्स ने कहा, “मेरा मानना है कि हम इसके कगार पर हैं, मैं इस बारे में चर्चा नहीं करना चाहता कि इसमें देरी किस वजह से हुई, किसी भी तरह से नकारात्मक होने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि जो राष्ट्रपति ने कहा है कि वे क्या उम्मीद करते हैं, उन्होंने जो लाल रेखाएं खींची हैं, यही इस वार्ता को आगे बढ़ा रही हैं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.