Acquisitions Africa Breaking News Defence

महाठग निकला मुनीर, चीनी JF-17 लीबिया को बेच डाला

By Nalini Tewari

भाई गजब का धूर्त है ये पाकिस्तान का फेल्ड (फील्ड) मार्शल असीम मुनीर. पहले तो कहता है कि अल्लाह ने भारत के खिलाफ युद्ध में बचाया तो सेल्समैन बनते हुए लीबिया को वो जेएफ 17 फाइटर जेट्स टिका दिए जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फुस्स हो गए थे. 

हैरानी की बात तो ये है पूरी दुनिया जानती है कि जेएफ 17 फाइटर जेट्स चीन का है लेकिन असीम मुनीर ने जेएफ 17 पाकिस्तान का फाइटर जेट बता कर लीबिया को 04 बिलियन डॉलर का चूना लगा डाला है.

मुनीर ने लीबिया को बेच डाले चीनी फाइटर जेट

असीम मुनीर ने झूठ बोलकर लीबिया को बेच डाले जेएफ-17 फाइटर जेट. चौंकाने वाली बात ये है कि चीनी फाइटर जेट को मुनीर ने पाकिस्तान का बताया. इतना ही नहीं असीम मुनीर ने जेएफ 17 के जरिए भारत के रफाल गिराने का भी झूठा दावा कर दिया. माना जा रहा है कि विमान बेचने के लिए मुनीर ने बढ़ा चढ़ाकर बोला है.

खैर आपको मुनीर की जालसाजी बताते हैं. हाल ही में लीबिया के दौरे पर गए पाकिस्तानी डिफेंस फोर्सेज चीफ असीम मुनीर ने उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया को जेएफ-17 फाइटर जेट की एक बड़ी डील की है. इस सौदे की कुल कीमत 4 बिलियन डॉलर यानी करीब एक लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है. 

हालांकि इस डील के बारे में पाकिस्तान या फिर लीबिया ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. कि पाकिस्तान कम से कम 16 जेएफ-17 जेट बेचे जाएंगे.

लीबिया पर यूएन ने लगाया हुआ है हथियार बेचने पर प्रतिबंध

साल 2011 में नाटो की मदद से मुअम्मर अल गद्दाफी की सरकार गिरने  के बाद देश दो हिस्सों में बंट गया है. जिसमें पश्चिमी त्रिपोली में यूएन की मान्यता प्राप्त सरकार है और दूसरा पूर्वी और दक्षिण लीबिया में एलएनए यानि लिबियन नेशनल आर्मी का कब्जा है. एलएनए, यूएन द्वारा मान्यता प्राप्त त्रिपोली सरकार की विरोधी है. 

पाकिस्तान ने लड़ाकू विमानों की ये डील एलएनए से की है. यूएन के प्रतिबंध के बावजूद कई देशों से एलएनए को हथियार मिलते हैं, जिसमें पाकिस्तान भी है. पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि वे अकेले नहीं हैं जो लीबिया को हथियार बेच रहे हैं.  

असीम मुनीर के हवा-हवाई दावे

लीबिया के टॉप मिलिट्री कमांडरों के साथ मुलाकात में मुनीर ने इस जेएफ-17 को अपना बताया था. साथ ही ये भी कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से युद्ध में जेएफ-17 लड़ाकू विमानों ने रफाल, सुखोई, मिग-29 और मिराज को मार गिराया था.

जबकि भारत के साथ-साथ फ्रांस भी कह चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी फाइटर जेट्स मार गिराए गए थे. पाकिस्तान के पास कोई भी सबूत नहीं है, दावे सिर्फ हवा हवाई है.

तमाम सेटेलाइट इमेज से साफ हो चुका है कि भारत ने पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है.भारत के राफेल, सु-30, मिराज-2000 और मिग जैसे जेट को नुकसान का कोई सबूत नहीं मिला है. पाकिस्तानी हमले से भारत के डिफेंस सिस्टम एस-400 सिस्टम को भी नुकसान नहीं हुआ है.

खुद फ्रांस के अधिकारियों ने सामने आकर कहा था कि भारत के रफाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.