Acquisitions Breaking News Defence

एफ-35 पर नहीं किया विचार: वायुसेना प्रमुख

वायुसेना की घटती स्क्वाड्रन के बावजूद एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने दो टूक कह दिया है कि किसी भी फाइटर जेट को लेकर उसकी सभी खूबियों का परखा जाना जरूरी है. वायुसेना प्रमुख ने साफ कहा कि अमेरिका स्टील्थ फाइटर जेट एफ-35 के बारे में अभी कोई विचार नहीं किया है. क्योंकि उसका प्रस्ताव अभी तक वायुसेना के समक्ष नहीं आया है.

शनिवार को वायुसेना प्रमुख राजधानी दिल्ली में एक कॉन्क्लेव में सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी दौरान एयर चीफ मार्शल ने पाकिस्तान को चीन से मिल रहे फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट पर चिंता जताई.

वायुसेना प्रमुख ने हालांकि, एफ-35 फाइटर जेट के बारे में कहा कि अभी तक उसके बारे में विचार नहीं किया है. एयर चीफ मार्शल ने कहा कि फाइटर जेट खरीदना घरेलु वॉशिंग मशीन या फिर फ्रिज के खरीदने जैसा नहीं है.

ट्रंप ने दिया था पीएम मोदी को एफ-35 का ऑफर

दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएस यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफ-35 फाइटर जेट का ऑफर दिया था. भारत ने हालांकि, स्टील्थ लड़ाकू विमान को खरीदने पर विचार नहीं किया है. क्योंकि भारत का स्वदेशी स्टील्थ फाइटर जेट, डीआरडीओ और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) मिलकर बना रहे हैं. हालांकि, इसे आने में अभी एक दशक लग सकता है. यही वजह है की रूस और अमेरिका जैसे देश अपने-अपने पांचवी श्रेणी के लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव दे रहे हैं.

एयरो इंडिया में की थी एफ-35 ने शिरकत

पिछले महीने बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया प्रदर्शनी के दौरान रूस और अमेरिका, दोनों ही अपने स्टील्थ फाइटर जेट के साथ भारत पहुंचे थे. अमेरिका ने अपने एफ-35 का प्रदर्शन किया तो रूस भी अपने फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट सु-57 के साथ बेंगलुरू पहुंचा था.

रूस भी दे चुका है सु-57 का प्रस्ताव

अमेरिका की तरह रूस भी भारत को सु-57 देने का प्रस्ताव दे चुका है. भारत ने हालांकि, अभी रूस के प्रस्ताव पर भी खास विचार नहीं किया है.

माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान भी रशिया की तरफ से सु-56 का ऑफर मिल सकता है. रूस ने सु-57 के डिजाइन के साथ ही भारत में साझा निर्माण का भी ऑफर दे डाला है. (सु-57 और एफ-35 पर भारी AMCA, एआई से होगा लैस)

एयर चीफ मार्शल ने जताई है घटती स्क्वाड्रन पर चिंता

हाल ही में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह सुर्खियों में आ गए थे. क्योंकि वायुसेना प्रमुख ने सार्वजनिक तौर से घटती स्क्वाड्रन पर चिंता जताई थी. एयर चीफ मार्शल ने एलसीए तेजस प्रोजेक्ट में आ रही देरी को लेकर भी एचएएल को आड़े हाथों लिया था. (वायुसेना को नहीं है एचएएल में विश्वास, एयर चीफ मार्शल का वीडियो वायरल)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.