रायसीना डायलॉग के लिए दिल्ली पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई है. पीएम मोदी और पीएम लक्सन के बीच आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना, रक्षा उद्योग में आपसी सहयोग और ट्रेड एग्रीमेंट समेत कई मुद्दों पर सहमति जताई गई है. पीएम मोदी ने लक्सन की तारीफ करते हुए कहा, कि “होली के रंगों में रंगकर उन्होंने जिस तरह से न्यूजीलैंड में उत्सव मनाया, वो भारतीय लोगों के प्रति लगाव की भावना दिखाता है.”
आपको बता दें कि पीएम मोदी के खास निमंत्रण पर न्यूजीलैंड के पीएम भारत पहुंचे हैं. रायसीना डायलॉग के मुख्य अतिथि हैं लक्सन.
भारत-न्यूजीलैंड विकासवाद की नीति में विश्वास रखता है, विस्तारवाद में नहीं: पीएम मोदी
पीएम लक्सन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद अपने ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत हैं. चाहे 15 मार्च 2019 का क्राइस्ट चर्चा आतंकी हमला हो या 26 नवंबर 2008 का मुंबई हमला, आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है. आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है. आतंकवादी, अलगाववादी और कट्टरपंथी लोगों के खिलाफ हम मिलकर काम कर रहे हैं.”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘इस संबंध में हम न्यूजीलैंड में कुछ गैर कानूनी तत्वों द्वारा भारत विरोध गतिविधियों पर हमने अपनी चिंता साझा की है. हमें विश्वास है कि इन सभी गैर कानूनी तत्वों के खिलाफ हमें न्यूजीलैंड सरकार का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा. फ्री, ओपन, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक का हम दोनों समर्थन करते हैं. हम विकासवाद की नीति में विश्वास रखते हैं, विस्तारवाद में नहीं.”
हमनें रक्षा उद्योग जगत में सहयोग का बनाया रोडमैप: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बताया, “हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है. रक्षा उद्योग जगत में भी आपसी सहयोग के लिए रोडमैप बनाया जाएगा. हिंद महासागर में हमारी नौसेनाएं मिलकर काम कर रही है. न्यूजीलैंड की सेना का जहाज दो दिन में मुंबई में पोर्ट कॉल कर रहा है. दोनों देशों के बीच एक परस्पर लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर नेगोशिएशन करने का निर्णय लिया गया है. इससे आपसी व्यापार और निवेश के पोटेंशियल को बढ़ावा मिलेगा.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के साथ भारत आए बड़े डेलिगेशन को भारत में नई संभावनाओं को देखने और समझने का अवसर मिलेगा. क्रिकेट हो या हॉकी, या माउंटेनरी, दोनों देशों के बीच खेलों में पुराने संबंध हैं. हमने स्पोर्ट्स साइंस, साइकोलॉजी और मेडिसिन में भी सहयोग पर बल दिया है.
सुरक्षा और समाज के दृष्टिकोण से भारत महत्वपूर्ण देश: पीएम लक्सन
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत को न्यूजीलैंड की समृद्धि, सुरक्षा और समाज के लिए ‘‘बहुत महत्वपूर्ण’’ देश बताया है. पीएम लक्सन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत न्यूजीलैंड के लोगों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक अवसर प्रदान करता है. इसीलिए मैं यहां आया हूं और मैं अपने साथ व्यापार और समुदाय के नेताओं का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल लेकर आया हूं. प्रधानमंत्री के रूप में लक्सन अपनी पहली भारत यात्रा पर 16 से 20 मार्च तक भारत आये हैं। लक्सन ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘मैं एक अधिक व्यापक आर्थिक साझेदारी करना चाहता हूं और यह देखना चाहता हूं कि हम इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।
पीएम मोदी ने दिया न्यूजीलैंड को भारत में कैंपस खोलने का ऑफर
पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, कई मुद्दों पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने बताया, “साल 2026 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेल संबंधों के 100 साल मनाने का निर्णय लिया गया है. यूपीआई कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रांजेक्शन, और टूरिज्म बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा. शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पुराने संबंध हैं इसलिए हम न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस खोलने के लिए आमंत्रित करते हैं.”