पाकिस्तान ने फिर कश्मीर पर रोना रोया
पाक अधिकृत कश्मीर में डेनिश स्कूल की आधारशिला रखने गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का रोना रोया है. अपने आंतरिक मामलों को देखने की जगह कश्मीर पर शहबाज शरीफ ने कहा, पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को तब तक राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा जब तक वे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार आत्मनिर्णय का अधिकार हासिल नहीं कर लेते
————
पाकिस्तान-बांग्लादेश में क्या खिचड़ी पक रही
भारत के साथ सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर विवाद के बीच बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान के साथ दोस्ती बढ़ाने में जुटे हुए हैं. हाल ही में बांग्लादेशी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान का दौरा किया था और अब पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बांग्लादेश पहुंची. पाकिस्तान के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में मेजर जनरल शाहिद अफसर, ब्रिगेडियर जनरल आलम आमिर अवान, ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद असीम और लेफ्टिनेंट कर्नल उस्मान लतीफ खालिद शामिल थे.
————————–
फिलाडेल्फिया कॉरिडोर नहीं छोड़ेगा इजरायल
इजरायल ने हमास के साथ चल रहे सीजफायर के दौरान फिलाडेल्फिया कॉरिडोर को छोड़ने से इनकार कर दिया है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि- आईडीएफ हमास के साथ युद्ध विराम के पहले चरण के दौरान मिस्र और गाजा पट्टी के बीच रफाह सीमा पर नियंत्रण बनाए रखेगा. यह कॉरिडोर गाजा पट्टी और मिस्र की सीमा पर स्थित है, जो 100 मीटर चौड़ी और 14 किलोमीटर लंबी है. इजरायल को आशंका है कि इस कॉरिडोर के जरिए हमास आतंकी हथियारों की तस्करी करके संगठन मजबूत बनाएंगे.
——————–
ट्रंप की धमकी के बाद पनामा ने की यूएन से शिकायत
पनामा नहर पर अमेरिकी कब्जे की धमकी के बाद पनामा ने संयुक्त राष्ट्र से शिकायत की है. धमकी को लेकर पनामा सिटी की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में यूएन चार्टर के एक आर्टिकल का हवाला दिया है, जो किसी भी सदस्य को किसी दूसरे देश की क्षेत्रीय अखंडता या राजनीतिक स्वतंत्रता के विरुद्ध बल की धमकी के इस्तेमाल से रोक सकता है.
———————-
सशक्त भारत के लिए देश में सैनिक स्कूल जरूरी: रक्षा मंत्री
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के अलाप्पुझा जिले में विद्याधिराज विद्यापीठम सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ‘सैनिक’ शब्द न केवल योद्धा या युद्ध कला में निपुण होने का प्रतीक है; बल्कि यह इस तथ्य का भी प्रतीक है कि एक सैनिक में अनुशासन, समर्पण, आत्म-नियंत्रण व राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा जैसे कई गुण होते हैं.सैनिक स्कूल समाज, विशेषकर युवाओं में इन मूल्यों को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, सरकार एक ऐसे भारत का निर्माण करने के लिए सैनिक स्कूलों की स्थापना कर रही है, जिसका नेतृत्व वे लोग करेंगे जो अपने पूर्वजों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे, उनके गुणों को अपनाएंगे और पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे.
———-
आर्मी हॉस्पिटल ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया
दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) ने हार्टमेट 3 डिवाइस का उपयोग करके भारत का पहला लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (एलवीएडी) प्रत्यारोपण किया है. यह सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाओं के लिए भी ऐतिहासिक पहला कदम है. यह प्रक्रिया सशस्त्र सेना के एक अनुभवी सैनिक की 49 वर्षीय पत्नी पर सफलतापूर्वक की गई, जो दो साल से अधिक समय से हार्ट रिप्लेसमेंच की प्रतीक्षा कर रही थी. एलवीएडी, जिसे अक्सर ‘मैकेनिकल हार्ट’ के रूप में जाना जाता है, हार्ट फेल के अंतिम चरण के रोगियों के लिए यह जीवन रक्षक के रूप में काम करता है.
———-
देश में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए व्यवहार में बदलाव जरूरी: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के पथानामथिट्टा में प्रसिद्ध लेखिका और पर्यावरणविद् सुगाथाकुमारी की 90 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत एक विकासशील देश है, लेकिन इसका विकास समावेशी, न्यायसंगत, पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ और नैतिक रूप से वांछनीय होना चाहिए, ताकि पृथ्वी के स्वास्थ्य से कोई समझौता न हो. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा- देश में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए व्यवहार में बदलाव और ‘उपयोग करो और निपटा दो’ की अर्थव्यवस्था को खत्म करने की जरूरत है.
————
अमेरिका में जन्मजात नागरिकता खत्म करने का विरोध
अमेरिका के 22 प्रांतों के अटॉर्नी जनरल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस शासकीय आदेश के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिसके तहत देश में जन्म लेने पर किसी भी व्यक्ति को स्वत: नागरिकता मिल जाने के 100 साल पुराने इमिग्रेशन नियम को खत्म करने के लिए कदम उठाया गया है. अमेरिकी नागरिक और देश के पहले चीनी-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम टोंग ने कहा, यदि आप अमेरिकी धरती पर पैदा हुए हैं, तो आप अमेरिकी हैं.
——–
बार-बार यूएई क्यों जा रहे सिराजुद्दीन हक्कानी
तालिबान के आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने अपने खुफिया एजेंसी के प्रमुख अब्दुल हक वसीक के साथ यूएई की यात्रा की है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी को लेकर हक्कानी ये यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई हक्कानी को मोस्टवांटेड आतंकी मानता है. माना जा रहा है कि यूएई की मदद से हक्कानी अमेरिका के साथ कैदियों की अदला-बदली करना चाहता है
———-