Current News Geopolitics Russia-Ukraine Terrorism War

NSA सेंट पीट्सबर्ग में, शोइगु से हुई युद्ध रोकने पर चर्चा

जहां अमेरिका और ब्रिटेन के विदेश मंत्री रूस के खिलाफ यूक्रेन को एकजुटता दिखाने के लिए कीव गए हैं, तो वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए भारत की कोशिश जारी हैं. पीएम मोदी की रूस यात्रा से पहले सेंट पीटर्सबर्ग में पहुंचे हैं एनएसए अजीत डोवल. 

अजीत डोवल ने सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु से मुलाकात की. डोवल और शोइगु की बैठक ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के सम्मेलन के दौरान हुई है. डोवल और सर्गेई शोइगू की बैठक में युद्ध का समाधान खोजने में भारत की भूमिका और पारस्परिक सहयोग के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है.

ब्रिक्स समिट से पहले एनएसए लेवल की बड़ी बैठक
अक्टूबर में रूस के कजान में ब्रिक्स सम्मेलन होने से पहले सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स देशों के एनएसए के बीच बैठक हुई है. बैठक के दौरान अजीत डोवल ने आतंकवाद सहित आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों को हल करने की जरूरत पर जोर दिया है. 

डोवल ने कहा है कि “वर्तमान स्थितियां आधुनिक खतरों और साझा चिंताओं के संवेदनशील मुद्दों से निपटने में सक्षम नहीं हैं. अगर हमको अपनी विश्वसनीयता बढ़ानी है तो बहुपक्षवाद में सुधार करना होगा.” 
डोवल ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों और आतंकवाद, आधुनिक सुरक्षा चुनौतियों पर बात की. साथ ही संयुक्त प्रयासों के जरिये चुनौती का मुकाबला करने की जरूरत बताई है.

चीनी विदेश मंत्री से मिले अजित डोवल
सेंट पीटर्सबर्ग में अजीत डोवल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बात भी की है. ये मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब चीनी मुखपत्र ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के खिलाफ उल्टी सीधी बातें लिखीं थीं और विवाद बढ़ने पर आर्टिकल को वापस लिया गया था.  

डोवल और चीन के विदेश मंत्री के साथ ब्रिक्स सम्मेलन से अलग द्विपक्षीय बैठक भी होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर अहम बिंदुओं पर बात होगी. साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर भी चर्चा की जा सकती है, क्योंकि रूसी राष्ट्रपति ने चीन और भारत दोनों ही देशों की मध्यस्थता से विवाद सुलझाने की ओर कदम बढ़ाया है.

अगले महीने रूस में ब्रिक्स राष्ट्राध्यक्षों की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत ब्रिक्स देशों के नेता मॉस्को में अगले महीने 22 से 24 अक्तूबर तक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अमेरिका शामिल हैं. नए सदस्य देश मिस्र, ईरान, यूएई, इथोपिया शामिल होंगे बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध समेत तमाम मुद्दों पर सदस्य देशों के बीच चर्चा होगी.

अपडेट

एनएसए अजीत डोवल ने सेंट पीटसबर्ग के दौरे पर रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की. डोवल ने पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास संदेश को साझा किया. क्योंकि कीव दौरे के दौरान पीएम मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान एनएसए भी मौजूद थे.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *