नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर रक्षा मंत्रालय ने इंडियन नेवी को 31 नई फास्ट अटैक क्राफ्ट और 120 फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (बोट्स) देने का ऐलान किया है. इन बोट्स का इस्तेमाल समुद्री तटों और आईलैंड के करीब सर्विलांस, पैट्रोलिंग और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ ही एंटी-पायरेसी मिशन में किया जाएगा.
मंगलवार को रक्षा मंत्रालय की एपेक्स कमेटी, रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने कुल 21,772 करोड़ रूपये के प्रपोजल को मंजूरी दी. इनमें नौसेना के लिए 151 बोट्स के अलावा सुखोई फाइटर जेट के लिए इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर सूट (ईडब्लूएस) और नेक्स्ट जेनरेशन रडार वार्निंग रिसीवर शामिल हैं. ईडब्लूएस में जैमर पॉड्स भी लगे हैं ताकि दुश्मन की रडार और एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दिया जा सके.
हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस साल नेवी का 53वां स्थापना दिवस है. इस साल भारतीय नौसेना अपना स्थापना दिवस ओडिसा के पुरी में मना रही है.
बुधवार को पुरी बीच पर राष्ट्रपति और सशस्त्र सेनाओं की सुप्रीम कमांडर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू खुद नौसेना की समुद्री ताकत का दमखम देखेंगी.
1971 के युद्ध में पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर हमले की याद में नौसेना अपना स्थापना दिवस मनाती है. (Navy मेगा प्लान: रफाल मरीन, SSN सबमरीन और 94 नए जहाज)
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को डीएएसी ने इंडियन कोस्टगार्ड के लिए 06 स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) खरीदने को भी मंजूरी दी है. इन एएलएच हेलीकॉप्टर्स का इस्तेमाल समुद्री तटों की निगरानी और सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
डीएसी ने थलसेना के टी-90 टैंक और बीएमपी व्हीकल सहित सुखोई फाइटर जेट के इंजनों की ओवरहॉलिंग की मंजूरी भी दी है.
Acquisitions
Breaking News
Defence
नौसेना को 151 अटैक बोट्स, Navy Day से पहले रक्षा मंत्रालय की सौगात
- by Neeraj Rajput
- December 3, 2024
- Less than a minute
- 3 weeks ago