अपनी रणनीति और कूटनीति के लिए माहिर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल संभालने से पहले नामित एनएसए माइकल वॉल्ट्ज से मुलाकात की है. विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं.
अमेरिका के साथ संबंधों को और मजबूती देने के लिए एस जयशंकर ने मौजूदा विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के अलावा ट्रंप प्रशासन के एनएसए माइक वाल्ट्ज से मुलाकात करके भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों को और धार दी है.
नए एनएसए माइकल वॉल्ट्ज से मिले जयशंकर
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही रणनीति बनाने में जुट गए हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर. विदेश मंत्री ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने हाथ से मुलाकात करके सबको चौंका दिया है. एस जयशंकर ने ट्रंप प्रशासन के दौरान नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर माइकल वॉल्ट्ज सहित उन अधिकारियों से भी मिले जिन्हें अगले महीने ट्रंप ऑफिस संभालना है.
करीब 50 साल के वाल्ट्ज 20 जनवरी को जेक सुलिवन की जगह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगे. 12 नवंबर को ट्रंप ने घोषणा की थी कि वाल्ट्ज ही उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने माइकल वॉल्ट्ज से मीटिंग के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘आज शाम वाल्ट्ज से मिलकर खुशी हुई. हमने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर एक व्यापक चर्चा की. मैं उनके साथ आगे काम करने के लिए उत्सुक हूं.’
यूएस आर्मी में कर्नल के पद से रिटायर हुए वॉल्टज, ग्रीन बेरेट हैं यानी स्पेशल फोर्से में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वे एक लेखक भी हैं और अपनी पुस्तक ‘वॉरियर-डिप्लोमेट’ और ‘हार्ड ट्रूथ्स’ के लिए जाने जाते हैं.
एक दिन पहले जयशंकर ने मौजूदा एनएसए जेक सुलीवन से भी मुलाकात की थी.
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला आ चुके हैं माइकल वॉल्टज
20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद एनएसए के तौर पर माइकल वॉल्टज अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. माइकल वॉल्टज संसद में भारत कॉकस के रिपब्लिकन सह-चेयरमैन हैं. इसी साल माइकल भारत का दौरा कर चुके हैं और लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भी शामिल हुए थे. माइकल वॉल्टज भारत समर्थित माने जाते हैं, उन्होंने भारत के पक्ष में कई विधेयकों को समर्थन दिया है. (https://x.com/DrSJaishankar/status/1872802352178360583)
एंटनी ब्लिंकन से मिले एस जयशंकर
ट्रंप प्रशासन के एनएसए से मुलाकात के अलावा एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से भी मुलाकात की है. जयशंकर ने मुलाकात को लेकर बताया कि “पिछले चार साल में यूएसए-इंडिया पार्टनरशिप की एडवांसमेंट की समीक्षा की. वाशिंगटन डीसी में एंटनी ब्लिंकन से मिलकर बहुत खुशी हुई.”
जयशंकर ने लिखा, “पिछले चार साल में अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. इस बात पर सहमति है कि कई सेक्टर्स में हमारा सहयोग मजबूत हुआ है. साथ ही हमारे कंफर्ट लेवल में भी बढ़ोतरी हुई है. भारत-अमेरिका संबंध आपसी हितों के साथ-साथ वैश्विक हितों के लिए भी काम करेंगे.”
अमेरिका में प्रोडेक्टिव दिन रहा: एस जयशंकर
जयशंकर ने एक अलग पोस्ट में शुक्रवार के दिन को प्रोडक्टिव दिन बताया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा के साथ जयशंकर ने वाशिंगटन डीसी स्थित दूतावास के अधिकारियों और अमेरिकी के सभी वाणिज्यक दूतावासों के प्रमुखों के साथ बैठक की.
मीटिंग के बाद विदेश मंत्री ने लिखा, “टीम ‘इंडिया इन यूएसए’ और न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल, ह्यूस्टन और अटलांटा में स्थित हमारे महावाणिज्यदूतों के साथ एक प्रोडक्टिव दिन रहा. टेक्नोलॉजी, ट्रेन और इन्वेस्टमेंट पर गौर करते हुए अमेरिका-यूएस पार्टनरशिप को गहरा करने के मौकों पर चर्चा की. इसके साथ ही, अमेरिका में भारतीय समुदाय की बेहतर सर्विस पर विचार साझा किए.”