डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद खुल सकती है भारतीय-अमेरिकी व्हिसिलब्लोवर सुचिर बालाजी की मौत के मामले की फाइल. चैटजीपीटी की कंपनी ओपनएआई पर सवाल उठाने वाले रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. अब एक बार फिर से एलन मस्क ने सुचिर बालाजी की मां का वीडियो शेयर करते हुए कहा है, ये बहुत चिंताजनक है.
एलन मस्क लगातार सुचिर बालाजी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, हालांकि वो इसलिए खुलकर नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि साल 2015 में ओपनएआई कंपनी को एलन मस्क ने ऑल्टमैन के साथ मिलकर बनाई थी, लेकिन बाद में मस्क विवादों के बाद ऑल्टमैन से अलग हो गए थे.
ओपनएआई ने करवाई सुचिर बालाजी की हत्या: मां
अपने बेटे की मौत को लेकर सुचिर बालाजी की मां पूर्णिमा राव लगातार सवाल उठा रही है. पूर्णिमा राव ने ओपनएआई कंपनी पर गंभीर आरोप लगाया है. बालाजी की मां ने एक इंटरव्यू में ओपनएआई के खिलाफ सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा है कि “कंपनी ने उनके बेटे सुचिर की हत्या इसलिए कराई ताकि कुछ ऐसा छिपाया जा सके जो कंपनी नहीं चाहती थी की सामने आए.”
सुचिर की मां ने ये भी दावा किया सुचिर के पास ओपनएआई कंपनी के खिलाफ जानकारी वाले कई दस्तावेज हैं. पूर्णिमा राव का दावा है कि “सुचिर की मौत के बाद कुछ डॉक्यूमेंट गायब थे. जिसमें एआई दिग्गज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया गया था. चाहे पुलिसवाले हों, या वकील, हर किसी को ओपनएआई कंपनी दबा रही है.” (https://x.com/cb_doge/status/1879662579615924693?s=46)
आरोप बेहद चिंताजनक हैं: एलन मस्क
एलन मस्क ने सुचिर की मां के इंटरव्यू को अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. एलन मस्क ने लिखा, “यह बेहद चिंताजनक है.”
ये कोई पहली बार नहीं है जब सुचिर की मौत पर मस्क ने कोई प्रतिक्रिया दी हो. इससे पहले भी अमेरिका के दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने भी सुचिर बालाजी की मौत को संदिग्ध बताया था.
एलन मस्क ने सुचिर की मां पूर्णिमा राव के एक्स पोस्ट पर लिखा, यह आत्महत्या जैसा नहीं लगता है. एलन मस्क की प्रतिक्रिया के बाद बालाजी की मां ने एलन मस्क से मदद करने का अनुरोध किया था. जिस दिन सुचिर की मौत का खुलासा हुआ था तब भी एलन मस्क ने सधी की प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर हम्ममम लिखा था. पर अब एलन मस्क ने कहा है, सुचिर की मौत “आत्महत्या नहीं लगती और आरोप चिंताजनक हैं.”
सुचिर के परिवार ने की एफबीआई जांच की मांग
सुचिर के परिवार ने दावा किया, ” बिना तफ्तीश के ही सैन फ्रांसिस्को पुलिस ने मामले को आत्महत्या बता दिया. लेकिन बेटे की मौत की परिस्थिति आत्महत्या जैसी नहीं लगती हैं. हमने निजी जांचकर्ता से जांच कराई. शव के दूसरे पोस्टमार्टम में भी सामने आया है कि उसके सिर पर चोट सहित संघर्ष के संकेत मिले हैं सुचिर के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई थी.
बाथरूम में संघर्ष के निशान थे और खून के धब्बों को देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी ने उसे बाथरूम में मारा था. ये पूरा मामला हत्या का है, हम एफबीआई जांच की मांग करते हैं.”
ओपनएआई चैटजीपीटी इंटरनेट पर टिकाऊ मॉडल नहीं, रिसर्चर का खुलासा बना मौत की वजह
सुचिर बालाजी ने मौत से तीन महीने पहले सार्वजनिक तौर पर दावा किया था कि “ओपनएआई ने अमेरिका के कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है.”
सुचिर ने खुलासा किया था कि “ओपनएआई ने चैटजीपीटी बनाया है और इसको वैश्विक स्तर पर करोड़ों उपयोगकर्ताओं के साथ व्यापक व्यावसायिक सफलता हासिल हो रही है.” सुचिर बालाजी ने गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि “ओपनएआई की कार्यशैली इंटरनेट इकोसिस्टम और उन बिजनेस और लोगों के लिए हानिकारक है, जिनके डेटा का उपयोग कंपनी द्वारा बिना उनकी सहमति के किया जा रहा है.”
मौत से पहले पिछले साल 23 अक्टूबर अपने अपने दावों के पीछे सुचिर ने तर्क दिया कि “ओपनएआई उन उद्यमियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, जिनका चैटजीपीटी को ट्रेन करने के लिए जानकारी हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया है. सुचिर ने लोगों से ये भी अपील की थी कि अगर उनकी बातों पर यकीन है तो कंपनी छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा था कि “चैटजीपीटी इंटरनेट सिस्टम के लिए टिकाऊ मॉडल नहीं है.”
26 नवंबर को अपने घर पर मृत पाए गए रिसर्चर सुचिर
सुचिर बालाजी ने पिछले साल अगस्त में ओपनएआई से इस्तीफा दिया था और कंपनी पर कॉपीराइट उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए थे. अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई के पूर्व रिसर्चर सुचिर बालाजी बहुत समय से अपने घर से नहीं निकले थे, अपने दोस्तों और सहकर्मियों के फोन कॉल भी नहीं उठा रहे थे. जिसके बाद सुचिर के दोस्त और सहकर्मी जब उनके फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. दोस्तों ने फौरन सैन फ्रांसिस्को पुलिस को सूचना दी. पुलिस फ्लैट का दरवाजा तोड़कर घुसी तो रुचिर मृत पाए गए.
शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. क्योंकि फ्लैट से कोई गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं.
2015 में एलन मस्क ने ऑल्टमैन संग मिलकर बनाई थी ओपनएआई
ओपन एआई की स्थापना 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर की थी. पर तीन साल बाद एलन मस्क ने ओपनएआई छोड़ दिया था और एक प्रतिद्वंदी स्टार्टअप एक्स एआई शुरु की थी.
ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ दिग्गज उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का विवाद चल रहा है. इस साल ही एलन मस्क ने सैम ऑल्टमैन के ओपनएआई के खिलाफ केस किया था. सुलह के बाद मस्क ने केस वापस ले लिया था.
गौरतलब है कि सुचिर के आरोपों से पहले साल 2022 के अंत में जब एप को लॉन्च किया गया था. तब भी कई लेखकों, प्रोग्रामर और पत्रकारों ने आरोप लगाया था कि ओपनएआई ने गैरकानूनी तरीके से एप को डेवलेप करने के लिए कॉपीराइट कंटेट का उल्लंघन किया है. ओपनआई पर लॉन्चिंग के बाद से कई केस दर्ज किए जा चुके हैं.
अब परिवार की मांग है कि सुचिर की मौत की जांच सैन फ्रांसिस्को पुलिस से लेकर एफबीआई की दी जाए. क्योंकि उनके फ्लैट के बाथरूम से खून के धब्बे मिले थे, जिसे पुलिस ने नजरअंदाज किया. इसके अलावा पूरा फ्लैट बिखरा पड़ा हुआ था.
माना जा रहा है मस्क के समर्थन मिलने के बाद अब ट्रंप प्रशासन में सुचिर की मौत का सच जानने के लिए एफबीआई जांच शुरु हो सकती है, और ओपनएआई की दिग्गज सैम ऑल्टमैन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.