Breaking News Islamic Terrorism

ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं,पुर्तगाल में पाकिस्तान को जवाब

यही फर्क है भारत और पाकिस्तान के संस्कारों में. आपको वो तस्वीरें याद होंगी, जब पहलगाम नरसंहार के बाद लंदन में पाकिस्तानी दूतावास में सैन्य सलाहकार ने भारतीयों के गला काटने की धमकी दी थी. लेकिन पुर्तगाल में भारतीय दूतावास पर जब पाकिस्तानी लोग इकट्ठा हुए तो भारत ने बेहद ही शालीनता से पाकिस्तानियों को कड़ा जवाब दे दिया.

पुर्तगाल में इकट्ठा हुए पाकिस्तानियों ने जैसे ही भारत विरोधी नारेबाजी शुरु की, भारतीय दूतावास के राजनयिक समेत कर्मचारी कॉरिडोर में निकल आए. खास बात ये थी कि कर्मचारियों के पीछे लिखा था, “ऑपरेशन सिंदूर इज नॉट येट ओवर.”

पुर्तगाल में भारतीय एंबेसी के बाहर पाकिस्तानियों का प्रदर्शन

ऑपरेशन सिंदूर से बुरी तरह से मात खाया पाकिस्तान आतंकियों के साथ खड़ा है, ये पूरी दुनिया जानती है. जिन जैश-लश्कर के आतंकियों के लिए पाकिस्तान ने भारत पर अटैक करने की नापाक कोशिश की थी, उन जैश-लश्कर आतंकियों का काला चिट्ठा सबके सामने है. ऐसे में पुर्तगाल में मौजूद पाकिस्तानियों ने भारतीय दूतावास को घेरने की कोशिश की और प्रदर्शन करते हुए भारत विरोधी नारेबाजी की. लेकिन भारतीय दूतावास के कर्मचारियों ने जो जवाब दिया, उससे पाकिस्तानियों के होश उड़ गए.

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है!

पुर्तगाल में भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानियों के प्रदर्शन का जवाब भारतीय अधिकारियों ने खास अंदाज में दिया. भारतीय दूतावास ने बिल्डिंग के ऊपर ऑपरेशन सिंदूर का एक पोस्टर लगाया गया. इस पोस्टर पर लिखा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. पोस्टर के आगे दूतावास के कर्मचारी खड़े हुए थे और पोस्टर के माध्यम से पाकिस्तानियों को जवाब दे दिया गया 

उकसावे के कदमों से भारत नहीं डरेगा: पुर्तगाल में भारतीय दूतावास 

पुर्तगाल के भारतीय दूतावास ने एक्स पर जानकारी साझा की है. दूतावास ने लिखा- “हमारे चांसरी भवन के पास पाकिस्तान द्वारा आयोजित कायरतापूर्ण विरोध प्रदर्शन का जवाब ‘ऑपरशन सिंदूर’ के साथ दृढ़तापूर्वक दिया गया है. दूतावास की सुरक्षा करने में सहयोग के लिए पुर्तगाल सरकार और उसके पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद. भारत ऐसे उकसावे के कदमों से नहीं डरेगा। हमारा संकल्प अटल है.”

लंदन में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी ने की थी जिहादियों जैसी हरकत

पहलगाम नरसंहार के विरोध में लंदन में पाकिस्तानी दूतावास पर हाल ही में भारतीयों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था. इस दौरान भारतीयों को पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी ने गला काट देने की धमकी दी थी. हाथ में होर्डिंग और पोस्टर लेकर भारतीयों के सामने दूतावास में तैनात एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जिससे पाकिस्तान का जहरीला चेहरा पूरी दुनिया के सामने एक बार और बेनकाब हो गया. पाकिस्तानी उच्चायोग में बालकनी से पाकिस्तान का सैन्य वायु सलाहकार तैमूर राहत बाहर निकलता है और हाथ में विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लेकर भारतीयों को गला काटने का इशारा करने लगा. पाकिस्तानी अफसर ने पहले अभिनंदन की तस्वीर नीचे की और फिर अपने हाथ से गला रेंतने का इशारा करते हुए भारतीयों को संदेश दिया, कि यही हश्र तुम लोगों का होगा. पाकिस्तानी अफसर का कड़ा विरोध किया गया था और बाद में पाकिस्तान का भारतीय सेना ने क्या हश्र किया, कैसे 11 एयरबेस तबाह किए, जैश-लश्कर के 9 टेरर कैंप ध्वस्त किए ये सब पूरी दुनिया के सामने है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *