डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन भारत आ रहे हैं. छह जनवरी को सुलिवन दिल्ली में होंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के साथ व्यापक चर्चा करेंगे.
हालांकि अमेरिका के एनएसए की भारत यात्रा पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है ये मुलाकात ऐसे समय में होगी जब बाइडेन प्रशासन के दौरान एनएसए अजीत डोवल के खिलाफ अमेरिका में वारंट जारी किया गया है.
आईसीईटी पर होगी चर्चा
महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका पहल (आईसीईटी) का जायजा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के भारत की यात्रा करने की संभावना है. इस दौरान सुलिवन और डोवल के बीच वार्ता होगी.
आईसीईटी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सेमीकंडक्टर, जैव प्रौद्योगिकी और रक्षा नवाचार जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक पहल का प्रतिनिधित्व करता है. सुलिवन की यात्रा अमेरिका के बाइडेन प्रशासन की ओर से दिल्ली की अंतिम उच्चस्तरीय यात्रा होगी. क्योंकि 20 जनवरी को बाइडेन की जगह डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण ले रहे हैं.
मई 2022 से शुरु हुआ है आईसीईटी
आईसीईटी को मई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग के उद्देश्य से शुरू किया गया था. पिछले साल, दोनों पक्षों ने सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिजों, उन्नत दूरसंचार और रक्षा क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग को गहरा करने के लिए कई पहल की शुरुआत की थी.
जेक सुलिवन पिछले साल जून में भी भारत यात्रा पर आए थे. उस यात्रा के दौरान खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर अहम बातचीत हुई थी. पन्नू ऐसा मुद्दा था जिसके चलते भारत और अमेरिका के रिश्ते पटरी पर उतर गए थे.
हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुलीवन से मुलाकात की थी. सुलीवन भी 20 जनवरी को अपने पद को छोड़ देंगे. उनकी जगह ट्रंप ने वॉरियर-डिप्लोमेट माइक वॉल्ट्ज को अमेरिकी की राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है. (वॉरियर-डिप्लोमेट से जयशंकर की मुलाकात, इंडिया-यूएस संबंधों को मिली धार)