पीओके पर अवैध कब्जा करने वाले पाकिस्तान के मुंह से खुद ही सच सामने आ गया है. पाकिस्तान ने माना है कि पीओके उसका नहीं बल्कि एक विदेशी क्षेत्र है. पहले नवाज शरीफ का करगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठ कबूल करके भारत के साथ समझौता तोड़े जाने की गलती मानना, तो अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट में ये कबूलनामा सामने आया है पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर यानी पीओके एक विदेशी क्षेत्र है. जिस पीओके को भारत अपना अभिन्न अंग मानता है, उसे अब पाकिस्तान ने खुद मान लिया है कि उसके क्षेत्राधिकार में नहीं है.
भारत के लिए गुड न्यूज, पाकिस्तान ने कबूला सच
दरअसल पीओके के कवि और पत्रकार अहमद फरहद शाह दो सप्ताह से गायब हैं. पत्रकार अहमद फरहद शाह को लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी. बाद में पता चला कि वह पुलिस कस्टडी में हैं. हाईकोर्ट ने अहमद फरहद शाह को पेश करने का आदेश दिया था. सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक सरकारी वकील ने चौंकाने वाला दावा किया. सरकारी वकील ने हाईकोर्ट के जज के सामने कहा कि “अहमद फरहाद को इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि पीओके हमारा नहीं बल्कि एक विदेशी क्षेत्र है.” सरकारी वकील की दलील को लेकर हाईकोर्ट हैरान हुआ. हाईकोर्ट ने वकील से कहा, “अगर पीओके विदेशी क्षेत्र है, तो फिर पाकिस्तानी रेंजर्स वहां पाकिस्तान से कैसे प्रवेश कर गए.”
सरकारी वकील ने खोली पाकिस्तान की पोल
अपनी विद्रोही शायरी के लिए मशहूर फरहाद को उनके घर से अगवा कर लिया गया था. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस मोहसिन अख्तर कयानी ने शुक्रवार को शायर की पत्नी जैनब के वकीलों की मौजूदगी में मामले की सुनवाई की. इस दौरान पाकिस्तानी वकील ने पीओके को विदेशी क्षेत्र बताकर पाकिस्तान की पोल खोल दी.
सरकारी वकील के दावे से पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर भड़क गए हैं. हामिद मीर ने कहा कि “ये दावा न्यायिक प्रणाली और ‘आजाद कश्मीर’ की स्थिति पर कई सवाल खड़े कर रहा है. अगर आजाद कश्मीर हमारा नहीं है तो पाकिस्तान को एक विदेशी क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती और प्रशासन का अधिकार कैसे मिला.”
पीओके को पाकिस्तान, आजाद कश्मीर का नाम देता है. एक वीडियो बातचीत में हामिद मीर ने कहा, “पाकिस्तानी सरकार ने कोर्ट में माना है कि एजेके एक विदेशी जमीन है. फिर ये बताएं कि वहां पर रेंजर्स (पाकिस्तान की पैरा-मिलिट्री फोर्स) क्यों जाती है और जब एजेके का पीएम कहता है कि मैंने रेंजर्स को नहीं बुलाया तो वो किसकी इजाजत से गए. इसे एक विदेशी क्षेत्र कहकर पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को एक नई दिशा दे दी है.”
पीओके पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा: भारत
पीओके भारत का अभिन्न अंग है. पाकिस्तान ने उसकी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, जिसे पाकिस्तान, आजाद कश्मीर कहता है. पीओके एक विदेशी क्षेत्र यानि पाकिस्तान मानता है कि कश्मीर स्वतंत्र नहीं बल्कि किसी और देश का हिस्सा है. पीओके में पिछले कुछ महीनों से विद्रोह जैसी स्थिति है. हाल ही में पीओके में प्रदर्शन के दौरान तिरंगा लहराया गया था. भारत के लोकसभा चुनाव में पीओके मुद्दा जमकर उछला है. पीएम मोदी, एस जयशंकर, अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक ने अपने चुनावी भाषणों में पीओके को भारत का हिस्सा बताते हुए “पाकिस्तान के अवैध कब्जे” की बात कही है. पाकिस्तान ने कोर्ट में कबूलनामा देकर अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है (POK में तिरंगा, राजनाथ का बयान निकला सच !).