Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

पाकिस्तान पर डबल मार, दोस्त और दुश्मन का भेद करना मुश्किल

बलोच और तालिबान लड़ाकों से दो मोर्चों पर जूझ रही पाकिस्तानी सेना के प्रमुख को दोस्त और दुश्मन में भेद करना मुश्किल हो रहा है. बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हुए बड़े हमले के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा है कि फ्रेंएनिमी (जो फ्रेंड और एनिमी, दोनों है) से सख्ती से निपटेंगे.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने ईरान को फ्रेंएनेमी की संज्ञा दी है या अफगानिस्तान को, ये अभी तक साफ नहीं है. लेकिन असीम मुनीर ने आतंकियों के जरिए पाकिस्तान पर हमला करने देशों को चेतावनी दी है.

बलोच लड़ाकों से झड़प में मारे गए पाकिस्तानी सेना के 18 जवान

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना और बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) बीच जमकर झड़प हुई है. इस झड़प में पाकिस्तान के 18 सैनिकों की जान चली गई है. पाकिस्तानी सेना ने भी बीएलए के एक दर्जन लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है. झड़प में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं.

बलूचिस्तान में चल रही जंग के बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने क्वेटा का दौरा किया और मारे गए सैनिकों के जनाजे (अंतिम संस्कार) में शामिल हुए. जनरल मुनीर ने मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज करा रहे घायल सैनिकों से मुलाकात की.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कोर हेडक्वार्टर का दौरा किया और कमांडर्स से ब्रीफिंग ली. इसी दौरान जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान के ऐसे मित्र-देश हैं जो आतंकवादियों (बलोच और तालिबान लड़ाकों) के जरिए हमले करा रहे हैं, उनसे निपटा जाएगा. पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने ऐसे देशों को फ्रेंएनिमी का नाम दिया.

ईरान या अफगानिस्तान, कौन है पाकिस्तान का फेंएनिमी

जनरल मुनीर ने हालांकि, ऐसे देशों का नाम नहीं लिया. लेकिन माना जा रहा है कि ये देश ईरान और अफगानिस्तान हो सकते हैं. हाल के दिनों में पाकिस्तान के अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार से संबंध थोड़े खराब हो गए हैं. पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक ए तालिबान-पाकिस्तान के लड़ाके आए दिन पाकिस्तानी सेना की बंकर और चौकियों पर हमला कर रहे हैं. साथ ही पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर भी बड़े अटैक कर रहे हैं.

हालात इतने खराब हो गए हैं कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान में घुसकर एयर-स्ट्राइक करनी पड़ी है. इससे तालिबानी सरकार गुस्से में है और पाकिस्तान को सबक सिखाने की चेतावनी दे रखी है.

खैबर पख्तूनख्वा में भी मारे गए पाकिस्तानी जवान

शनिवार को जब बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा तो खैबर पख्तूनख्वा में भी टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान के चार जवानों को मार गिराया.

पिछले एक साल से पाकिस्तान के ईरान से भी संबंधों में खटास आई है. वर्ष 2024 में ईरान ने बलूचिस्तान में एयर-स्ट्राइक कर दी थी. इससे पाकिस्तान खासा नराज हो गया था और जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान में बिना वारहेड (बारूद) वाली मिसाइल दाग दी थी.

भारत से चल रहा है शांति समझौता

ऐसे में पश्चिमी मोर्चे (डूरंड लाइन) पर पाकिस्तान को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, पूर्वी मोर्चे पर वर्ष 2021 से पाकिस्तान का भारत के साथ युद्ध-विराम चल रहा है.