Breaking News Conflict Geopolitics India-Pakistan Indian-Subcontinent Reports TFA Exclusive

53 साल बाद बांग्लादेश लौटेगी पाकिस्तानी सेना, बीएसएफ ने कसी कमर

भारत से चल रही तनातनी के बीच, पाकिस्तान के टॉप मिलिट्री कमांडर बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाले हैं. पिछले 53 साल में पहली बार है कि कोई पाकिस्तानी जनरल बांग्लादेश जा रहा है.

पाकिस्तान की ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन, लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा जल्द ही ढाका के दौरे पर जाने वाले हैं. किसी भी वक्त बांग्लादेश उनकी यात्रा की घोषणा कर सकता है.

लें.जनरल मिर्जा का दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मिस्र की राजधानी काहिरा में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी. इस मीटिंग में दोनों ने 1971 युद्ध के बचे हुए विवादों को सुलझाने पर चर्चा की थी. हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये विवाद क्या हैं.

माना जा रहा है कि 1971 के विवादों पर चर्चा करने के लिए ही पाकिस्तान के सशस्त्र सेनाओं के टॉप कमांडर, ले.जनरल मिर्जा ढाका जाएंगे.

पाकिस्तान सेना देगी बांग्लादेशी सैनिकों को ट्रेनिंग
इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना की एक टुकड़ी भी बांग्लादेश की सेना को ट्रेनिंग देने के लिए ढाका जा रही है. फरवरी के महीने से मोमिनशाही कैंटोनमेंट में पाकिस्तानी सेना, बांग्लादेशी सैनिकों को ट्रेनिंग देगी, जो करीब एक साल चलेगी.

1971 युद्ध के बाद पहली बार ही पाकिस्तानी सेना की कोई टुकड़ी बांग्लादेश जा रही है.

अमन एक्सरसाइज में हिस्सा लेगी बांग्लादेशी नौसेना
खास बात ये है कि फरवरी महीने में ही बांग्लादेशी नौसेना, अरब सागर में पाकिस्तान द्वारा आयोजित ‘अमन’ मेरीटाइम एक्सरसाइज में हिस्सा लेगी.

गौरतलब है कि वर्ष 2022 में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पाकिस्तानी नौसेना के एक जंगी जहाज को बांग्लादेश के चटगांव (चतोग्राम) में एंकर करने से इंकार कर दिया था.

शेख हसीना के सत्ता छोड़ने के साथ ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश से दोस्ती की पींगे बढ़ानी शुरू कर दी है. इनमें सबसे अहम है सैन्य संबंध. (एक अंधा एक कोढ़ी! सार्क को जिंदा करने की जुगत)

पाकिस्तान कर चुका है आरडीएक्स और गोला बारूद की सप्लाई
अगस्त के महीने में ही पाकिस्तान ने 60 टन आरडीएक्स और गोला-बारूद बांग्लादेश को सप्लाई किया था.

पाकिस्तान के बांग्लादेश के साथ सैन्य संबंध भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. ऐसे में भारत को बेहद चौकन्ना रहने की सख्त जरूरत है. [पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शुरू की गोला-बारूद की सप्लाई (TFA Exclusive)]

बीएसएफ डीजी ने किया उत्तरी बंगाल का दौरा
बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा संभालने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने बुधवार को उत्तरी बंगाल फ्रंटियर का दौरा किया. बीएसएफ डीजी ने सीनियर अधिकारियों और फील्ड कमांडर्स से बातचीत कर सीमा की सुरक्षा की समीक्षा की.

बीएसएफ के उत्तरी बंगाल फ्रंटियर का हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी (जलपाईगुड़ी) में है. ऐसे में सिलीगुड़ी कॉरिडोर से सटी बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा इसी फ्रंटियर के जिम्मे है. (https://x.com/BSFNBFTR/status/1871902212018065551)

तीन बीघा कॉरिडोर भी पहुंचे
बीएसएफ डीजी भारत और बांग्लादेश के बीच बेहद संवेदनशील तीन बीघा कॉरिडोर भी पहुंचे और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के स्थानीय कमांडर से मुलाकात की.

डीजी ने फुलबड़ी पोस्ट पर दोनों देशों के जवानों की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का भी मुआयना किया. (https://x.com/BSFNBFTR/status/1871905441208545416)