ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि, कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं की जा सकती. इसका जीता जागता उदाहरण पाकिस्तान है. सीजफायर के कुछ ही घंटे के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से फायरिंग और ड्रोन अटैक किया है.
महज 3 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया. ये सीजफायर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शर्मिंदगी वाला है, क्योंकि सीजफायर को लेकर ट्रंप हों या फिर उनके विदेश मंत्री मार्को रूबियो कूद रहे थे, वाहवाही लूट रहे थे कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवा दिया है.
आपको बता दें कि भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से गुहार लगाई थी कि भारत को बातचीत करने के लिए मनाया जाए.
पाकिस्तान ने 3 घंटे में तोड़ा सीजफायर, ट्रंप की हुई किरकिरी
पहलगाम नरसंहार के बाद भारत के एक-के बाद एक प्रचंड प्रहार से कांपा पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने की कोशिश की थी, पिछले 72 घंटों में 500 से ज्यादा बाद ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हिमाकत का ऐसा जवाब दिया, ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए गिड़गिड़ाने लगा. ट्रंप प्रशासन पिछले 2 दिनों से शांति बरतने की बातें कह रहा था. ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के युद्धविराम की घोषणा करते हुए लिखा,”संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात तक चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.दोनों देशों को सामान्य बुद्धि और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”
भारत-पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हुए: एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.”
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर हुआ है. विदेश सचिव ने बताया कि “दोपहर 3.15 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ का भारत के डीजीएमओ के पास फोन आया था. अब 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बातचीत करेंगे. विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देश गोलीबारी बंद करने पर सहमत हुए हैं.”
देर शाम फिर से पाकिस्तान ने दिखाया नापाक इरादा, भारत ने ड्रोन हमले नाकाम किए
अपनी हरकतों से बाज न आते हुए पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों में फायरिंग की, श्रीनगर के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते दिखे, कश्मीर के सफाफोरा और गांदरबल इलाके में भी ड्रोन देखे गए. युद्धविराम के बावजूद जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी, अखनूर और उधमपुर के इलाकों में फायरिंग की गई. गुजरात के कच्छ में भी झुंड में ड्रोन अटैक किए गए. पाकिस्तान के नस-नस से वाकिफ भारत ने सारे ड्रोन अटैक विफल किए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. एयर डिफेंस सिस्टम ने इनकों मार गिरायाय पूरे इलाके में ब्लैकआउट कर दिया गया. स्थानीय लोगों को अपने घरों में रहने और लाइट न जलाने का आदेश दिया गया.
अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान
ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए पिछले 72 घंटे से पाकिस्तान लगातार उकसावे की कार्रवाई करते हुए ड्रोन और मिसाइल से भारत पर हमला कर रहा था. पाकिस्तान के अंधाधुंध ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने शनिवार सुबह-सुबह रफीकी, मुरीद और चकलाला स्थित पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके बाद पाकिस्तान को झुक गया और सीजफायर की मिन्नतें करने लगा. अमेरिकी प्रशासन, पाकिस्तान के जाल में फंस गया और सीजफायर की कोशिशें करने लगा. लेकिन कुछ ही घंटों में जिस तरह से पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है, उससे साफ है कि पाकिस्तान को यूं ही भारत नहीं छोड़ने वाला.