शुक्रवार को एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत के कई क्षेत्रों पर किया ड्रोन अटैक. पाकिस्तान ने भारत के तीन आर्मी कैंप को टारगेट करने की कोशिश की है. ये तीनों आर्मी कैंप जम्मू-कश्मीर में स्थित हैं. पाकिस्तान ने ऊधमपुर, कठुआ और पुंछ के आर्मी कैंप पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया.
इसके अलावा जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट के पास तेज धमाके की आवाज सुनी गई. भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान के सभी ड्रोन अटैक को नाकाम किया. पाकिस्तान ने शुक्रवार को 26 जगहों पर हमले की कोशिश की. वहीं भारतीय सेना ने भी पलटवार करते हुए जवाबी कार्रवाई तेज की है.
भारतीय एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला
शाम ढलते ही एक बार फिर से सिविल फ्लाइट की आड़ में पाकिस्तान ने भारत के राजौरी, पुंछ, पठानकोट, उरी, अमृतसर, अवंतिपोरा, फरीदकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लखी नाला समेत 26 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक करने की कोशिश की. लेकिन अलर्ट भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया है. जैसलमेर में 9 और बाड़मेर में 1 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. पाकिस्तान ने गुरदासपुर के करतारपुर कारिडोर के पास डेरा बाबा नानक के पास ड्रोन अटैक किया, लेकिन ड्रोन को हवा में ही ध्वस्त कर दिया गया.
एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रहा है पाकिस्तान
इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से उरी सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू हुई, जिससे सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है. पाकिस्तान ने पुंछ और कुपवाड़ा में भी सीमा पार से गोलाबारी की. सीमा पार से मोर्टार दागे गए हैं. नौगाम हंदवाड़ा सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की गई. लगातार हो रही गोलाबारी को देखते हुए सेना और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सीमावर्ती गांवों में बंकर तैयार रखे गए हैं और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जम्मू और श्रीनगर में सायरन बजने से दहशत
जम्मू एयरपोर्ट के सायरन बजने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर लीं और सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हो गए. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. जम्मू, श्रीनगर, पुंछ, अमृतसर, चंडीगढ़ समेत जिन जगहों को पाकिस्तान ने टारगेट करने की कोशिश की, वहां पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया.
15 मई तक बंद रहेंगे ये भारतीय एयरपोर्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए देश के 24 हवाईअड्डों पर घरेलू फ्लाइट की आवाजाही पर लगी रोक को बढ़ा दिया गया है. शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि 24 एयरपोर्ट अब 15 मई तक बंद रहेंगे. जिन एयरपोर्ट को बंद किया गया है, उनमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर, राजकोट एयरपोर्ट शामिल हैं.
गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी किए दिशा निर्देश
युद्ध जैसे माहौल को देखते हुए गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी. राज्यों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को हर हालात में तैयार रहने का कहा. गृह मंत्रालय ने कहा कि वे सभी जरूरी एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करें जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.आगे युद्ध के दौरान जरूरी सामानों जैसे रसद आदि की भी खरीदारी करने को कहा है,जो जरूरत के समय सभी को उपलब्ध करवाया जा सके.
भारत और पाकिस्तान कम करें तनाव: अमेरिका
पाकिस्तान के ताजा अटैक के बाद व्हाइट हाउस हरकत में आया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में कमी आए. लेविट ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं.”