ऑपरेशन सिंदूर में भारत से पटखनी खाया पाकिस्तान, ईरान का हमदर्द बना फिर रहा है. पाकिस्तान ने दी है इजरायल को न्यूक्लियर हमला करने की धमकी. ईरान उस पाकिस्तान के भरोसे पर बैठा है, जिसके न्यूक्लियर बेस के पास भारत ने ताबड़तोड़ अटैक किए थे.
ईरान ने इजरायल को धमकाते हुए कहा है कि अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान भी इजरायल पर परमाणु अटैक कर देगा. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के जनरल और ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसेन रेजाई ने खुलेआम पाकिस्तान का नाम लेकर इजरायल को धमकाया है.
पहले तो पाकिस्तान न्यूक्लियर के नाम पर कूद रहा था, लेकिन इजरायल के ईरान पर घातक प्रहार से कांपते हुए पाकिस्तान ने सफाई दी है कि हमने ईरान से ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं दी है कि हम इजरायल पर न्यूक्लियर अटैक करेंगे.
पाकिस्तान ने दिया है हमें भरोसा, कि इजरायल ने हिमाकत की, तो करेंगे परमाणु हमला: ईरानी जनरल
ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसेन रेजाई ने कैमरे पर दावा किया है कि “अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला करने के बारे में सोचा तो पाकिस्तान उसपर पलटवार कर सकता है, इजरायल कुछ भी नहीं कर सकता है. अगर इजरायल कभी भी ईरान पर परमाणु हमला करता है तो पाकिस्तान ने हमसे कहा है कि वो भी इजरायल पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे.”
इजरायल का परमाणु प्रोग्राम पूरी दुनिया के लिए खतरा: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
30 साल से आतंकियों को पनाह और ट्रेनिंग देेने की पोल खोलने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अब इजरायल के जंग में भी कूद गए हैं. ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि “इजरायल का परमाणु कार्यक्रम पूरी दुनिया के लिए गंभीर खतरा बन चुका है. इजराइल एकमात्र ऐसा देश है जिसे वैश्विक परमाणु नियमों से पूरी तरह छूट मिली हुई है और वह परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) का हिस्सा भी नहीं है. ईरान पर आईएईए जैसी एजेंसियां कड़ी नजर रखती हैं, वहीं इजरायल किसी भी संधि का हिस्सा नहीं है और बेलगाम है.”
इजरायल ने दिखाई आंख तो पलटा पाकिस्तान, ईरानी दावे से झाड़ा पल्ला
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ईरान के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया. ख्वाजा आसिफ ने कहा, “इस्लामाबाद ने इजरायल के खिलाफ परमाणु हमले की कोई बात नहीं की है. ऐसा कोई इरादा नहीं है. हालांकि पाकिस्तान ने इजरायल के हमलों को अनुचित और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया. ख्वाजा आसिफ बोले ईरान को आत्मरक्षा का अधिकार है. लेकिन परमाणु हमले से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है.”
इजरायली अटैक के बाद मुस्लिम देशों को इकट्ठा कर रहा था पाकिस्तान, अब कांप रहा
14 जून, 2025 को ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि “इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन पर हमले किए हैं. अगर मुस्लिम देश अब एकजुट नहीं हुए, तो हर देश को ऐसा ही हश्र भुगतना पड़ेगा. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने संगठन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) से बैठक बुलाने और इजरायल के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले मुस्लिम देशों से संबंध तोड़ने की अपील की. आसिफ ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में हम हर तरह से ईरान के साथ खड़े हैं. ईरानी हमारे भाई हैं. उनका दुख हमारा दुख है.”
ईरान ही नहीं हम बर्बाद हो जाएंगे: ख्वाजा आसिफ
पहले तो ख्वाजा आसिफ बड़बोले बन गए, मुसलमान देशों को इजरायल के खिलाफ इकट्ठा करने लगे, लेकिन पिछले 48 घंटे से जिस तरह से इजरायल आक्रामक हुआ है, पाकिस्तान को डर सता रहा है कि उनका बड़ बोलापन देश पर भारी न पड़ जाए. इजरायल का ये इतिहास रहा है कि वो सिर्फ दुश्मन देशों को ही नहीं, दुश्मन देशों के मददगारों पर भी अटैक करता है.
ऐसे में ख्वाजा आसिफ ने अपने ताजा बयान में कहा है कि अगर “इजरायल इसी तरह बेलगाम रहा, तो सिर्फ ईरान नहीं, हम भी बर्बाद हो जाएंगे.” इसी डर के कारण इस्लामाबाद ने कह दिया है कि “हमने ईरान से ऐसा कोई वादा नहीं किया है हम इजरायल पर न्यूक्लियर अटैक करेंगे.”