July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics India-Pakistan

POK पर बयान से पाकिस्तान के छूटे पसीने

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बाद अपने ही देश में घिर चुका है पाकिस्तान. पीओके में पाकिस्तान की जनता के विरोध के बाद शहबाज़ सरकार के पसीने छूटने लगे हैं. बौखलाए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके भारतीय नेताओं के बयान को भड़काऊ बताते हुए पाकिस्तान के लिए चिंता वाला बता दिया है.

पीओके पर भारत का अनुचित दावा : पाकिस्तान
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बिना किसी नेता का नाम लिए हुए पीओके को लेकर बयान दिया है. मुमताज जहरा बलोच ने कहा है कि “हम आजाद जम्मू-कश्मीर पर अनुचित दावे करने वाले भारतीय नेताओं के भड़काऊ बयानों में चिंताजनक वृद्धि देख रहे हैं. अति राष्ट्रवाद से प्रेरित भड़काऊ बयानबाजी क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरे को बढ़ावा देती है. भारतीय राजनेता चुनावी उद्देश्यों के लिए पाकिस्तान को घसीटना बंद करें, पाकिस्तान इन दावों को खारिज करता है.”

पीओके के लोग खुद भारत में आने की मांग करेंगे: राजनाथ
हाल ही में राजनाथ सिंह और एस जयशंकर ने कहा था कि “पीओके भारत का अभिन्न अंग है.” भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक चुनावी सभा में कहा था कि भारत में हो रहे विकास को देखकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग खुद ही भारत में शामिल होने की मांग करेंगे. पीओके भारत का था, है और हमेशा भारत का ही रहेगा. राजनाथ सिंह के अलावा एस जयशंकर ने पीओके पर दावा किया था. राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक इंटरव्यू में कहा था, “हम कभी भी ये स्वीकार नहीं करेंगे कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग नहीं है. जब पाकिस्तान की बात होती है तो मुख्य मुद्दा आतंकवाद है. आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. जब भी भारत की शांति पर आंच आएगी दूसरी ओर देखने के बजाय भारत आतंकवाद से निपटेगा और जवाब देगा.”

पीओके पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा: अमित शाह
अमित शाह ने पीओके का अभिन्न अंग बताते हुए हाल की एक रैली में कहा था कि “पीओके में रहने वाले हिंदू-मुस्लिम दोनों ही भारतीय हैं. पीओके भारत का अभिन्न अंग है. वह जमीन भी भारत की है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है. इसे वापस पाना हर भारतीय, हर कश्मीरी का लक्ष्य है.”

भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में पाकिस्तान का सच उजागर होने से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है. पाकिस्तानी प्रवक्ता ने जम्मू-कश्मीर पर अपना पुराना नापाक बयान फिर से दोहरा दिया है कि कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र है. पर पाकिस्तान को ये हकीकत पता है कि जिस अंतर्राष्ट्रीय मान्यता की वो बात करता है, उसमें खुद ही अलग थलग पड़ा हुआ है.  

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.