Breaking News Conflict Islamic Terrorism Kashmir

सोनमर्ग टनल का उदघाटन करेंगे पीएम मोदी, यहां हुआ था बड़ा आतंकी हमला

सोनमर्ग टनल का उद्घाटन करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी (सोमवार) को कश्मीर के दौरे पर जाएंगे. ये वही सुरंग है जहां जहां साल अक्टूबर में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. 

सोनमर्ग सुरंग में काम कर रहे मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. फायरिंग में एक डॉक्टर समेत सात (07) मजदूरों की मौत हो गई थी. अब टनल बनकर तैयार हो गई है, जिसका पीएम मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. 

यह श्रीनगर-लद्दाख के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी. इस सुरंग से लद्दाख जैसे रणनीतिक रूप से अहम भारतीय क्षेत्र में सुरक्षित और बिना रुकावट के पहुंचा जा सकेगा. इससे सीमाई इलाकों में रक्षा रसद भी पहुंचाना तेज और आसान हो जाएगा.

2700 करोड़ में बनी है जेड मोड़ टनल

सोनमर्ग की जेड मोड सुरंग परियोजना एक अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. इस पर 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है. पीएम मोदी सुरंग का उद्घाटन सुबह 11:45 बजे करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. इस टनल से पर्यटन और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. पीएम परियोजना में योगदान देने वाले मजदूरों से भी मिलेंगे.

सोनमर्ग टनल परियोजना लगभग साढ़े छह (6.5) किलोमीटर लंबी है. इस परियोजना के उद्घाटन के बाद श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसमों में संपर्क को बनाकर रखने में मदद मिलेगी, जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है. यह समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर है और यह भूस्खलन और हिमस्खलन वाले क्षेत्रों से अलग है.इस सुरंग के जरिए सोनमर्ग को टूरिस्ट के लिए डिजाइन करने की कोशिश है, जिसका सीधा फायदा पर्यटन उद्योग को मिलेगा. (https://x.com/OmarAbdullah/status/1878054691612860741)

सोनमर्ग दौरे के लिए उत्सुक हूं: पीएम मोदी 

पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोनमर्ग का दौरा किया. उमर अब्दुल्ला मे अपनी एक्स पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोमवार को होने वाली यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोनमर्ग का दौरा किया. जेड मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्काई रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा. स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल,लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.”  (https://x.com/OmarAbdullah/status/1878051782762303900)

सीएम उमर अब्दुल्ला की इस पोस्ट को पीएम मोदी ने शेयर करते हुए लिखा, “मैं सोनमर्ग दौरे का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.