Breaking News Russia-Ukraine War

ईस्टर पर पुतिन का 30 घंटे सीजफायर, यूक्रेन से हुई युद्धबंदियों की अदला-बदली

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जंग के बीच युद्ध विराम का ऐलान किया. पुतिन ने घोषणा की है शनिवार शाम से रविवार मध्य तक ईस्टर युद्धविराम होगा, यानी तकरीबन 30 घंटों तक कोई गोलाबारी और बमबारी नहीं होगी. पुतिन ने ये युद्धविराम ऐसे समय में किया है, जब अमेरिका की कोशिश है कि रूस-यूक्रेन के बीच अस्थाई सीजफायर लागू किया जाए. हालांकि पुतिन के ऐलान पर यूक्रेन की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

ईस्टर पर रूस ने की 30 घंटे की एकतरफा युद्धविराम की घोषणा

रूस-यूक्रेन युद्ध में पिछले तीन साल में पहली बार किसी युद्धविराम की घोषणा की गई है.अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईस्टर पर 30 दिन के युद्ध विराम की कोशिश की थी. लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी. रूस के रक्षा मंत्रालय ने ईस्टर युद्ध विराम को लेकर एक बयान जारी किया है.

बयान के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने क्रेमलिन में एक बैठक के दौरान ईस्टर युद्धविराम की घोषणा की. पुतिन ने रूस के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव से बॉर्डर पर स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और घोषणा की कि “रूसी पक्ष 19 अप्रैल की शाम 6 बजे से 21 अप्रैल की रात 12 बजे तक सभी सैन्य कार्रवाई रोक देगा. बयान में कहा गया कि रूसी पक्ष मानवीय उद्देश्यों से प्रेरित होकर ईस्टर युद्धविराम की घोषणा करता है.”

यूक्रेन नहीं माना तो हमारी सेना है तैयार, देंगे जवाब: रूसी सेना प्रमुख

पुतिन ने सेना प्रमुख वैलेरी गेरासिमोव को निर्देश दिया है कि “अगर युद्ध विराम के दौरान अगर यूक्रेन नियमों का पालन नहीं या उल्लंघन करता है तो सेना को तैयार रहना चाहिए.” रूसी सेना प्रमुख के मुताबिक,”बैठक में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि यूक्रेनी पक्ष, रूस के उदाहरण (सीजफायर) का पालन करेगा.” आपको बता दें कि जनवरी 2023 में भी रूस ने क्रिसमस के मौके पर सीजफायर का ऐलान किया था, लेकिन सीजफायर का कोई ज्यादा असर नहीं दिखा था, दोनों ओर से युद्ध जारी रहा था.  

पुतिन पर ट्रंप-रुबियो ने बनाया दबाव, क्रीमिया पर रूसी कब्जे पर लग सकती है मुहर

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो रूस-यू्क्रेन की शांति वार्ता की धीमी प्रगति से नाराजगी जताई है. रुबियो और ट्रंप ने संकेत दिया कि अगर जल्द ही कोई परिणाम नहीं निकला, तो अमेरिका वार्ता से अलग हो सकता है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,”यह मामला जितना लंबा खिंचेगा, हमारे इसमें शामिल रहने का औचित्य उतना ही कमजोर होता जाएगा.” इस बीच ऐसी खबरें भी सामने आई है, कि अमेरिका शांति वार्ता को सफल बनाने के लिए शांति समझौते के हिस्से के रूप में क्रीमिया पर रूस के नियंत्रण को मान्यता देने को तैयार हो सकता है. वहीं इस संभावना के बाद जेलेंस्की ने किसी भी तरह से रूस को यूक्रेनी जमीन सौंपने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. जेलेंस्की ने कहा है कि क्रीमिया समेत किसी भी क्षेत्र को रूसी हिस्सा मानना अस्वीकार्य है.

ईस्टर की पूर्व संध्या पर रूस ने किया हमला: जेलेंस्की

रूसी राष्ट्रपति के सीजफायर की घोषणा से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस को कटघरे में खड़ा किया. जेलेंस्की का आरोप है कि ईस्टर की पूर्व संध्या पर रूस ने 5.15 बजे खारकीव में क्रूज मिसाइल इस्कंदर से हमला किया है. अमेरिका की मध्यस्थता में रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन कई शर्तों के कारण कोई नतीजा नहीं निकलता दिख रहा है. 

यूएई की मध्यस्थता में रूस-यूक्रेन सैनिकों में अदला बदली, हुई रिहाई

रूस और यूक्रेन ने 500 से ज्यादा युद्धबंदियों को रिहा कर दिया है. रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के 246-246 युद्धबंदियों को रिलीज किया है. साथ ही रूस ने यूक्रेन के 32 घायल सैनिकों को भी रिहा किया है. यूक्रेन ने भी रूस के 15 घायल सैनिकों को रिहा किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने युद्ध बंदियों की रिहाई पर खुशी जताई है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.