अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बधाई संदेश दिया है. ऐसे में एक्शन मे आ गए हैं ट्रंप और शपथ ग्रहण के फौरन बाद पुतिन से बात करने के लिए कॉल अरेंज करने का आदेश दिया है. माना जा रहा है कि इस बातचीत का उद्देश्य ट्रंप-पुतिन की मुलाकात और अगले 6 महीने में युद्ध रोकने का है.
पुतिन ने ट्रंप को दी बधाई, कहा मिलने के लिए हूं तैयार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है. रूसी राष्ट्रपति ने ट्रंप को दूसरी बार व्हाइट हाउस लौटने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि वह “बातचीत के लिए तैयार हैं.”
पुतिन ने अपने बयान में ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह पर बधाई देते हुए कहा, कि “हम यूक्रेनी संघर्ष पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत के लिए भी तैयार हैं. किसी भी समझौते से सभी लोगों के वैध हितों के सम्मान के आधार पर स्थायी शांति” सुनिश्चित होनी चाहिए.”
ट्रंप ने टीम को पुतिन ने कॉल अरेंज करने का आदेश दिया
ट्रंप ने अपनी टीम को शपथ ग्रहण के बाद रूसी राष्ट्रपति के साथ फोन कॉल अरेंज करने का आदेश दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने इसी महीने 7 जनवरी को अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के 6 महीने के अंदर यूक्रेन संकट पर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. माना जा रहा है, फोन कॉल पर इस मुलाकात को लेकर बातचीत हो सकती है.
कहां हो सकती है ट्रंप-पुतिन की मुलाकात, कौन करेगा मध्यस्थता
हाल के दिनों में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के लिए सर्बिया, स्लोवाकिया और स्विट्जरलैंड जैसे देशों ने वेन्यू के तौर पर पेशकश की है. वहीं जो देश रूस-यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कराएंगे, उनमें भारत, चीन, ब्राजील, हंगरी, वियतनाम, इजिप्ट, कतर, यूएई, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका और टर्की शामिल हैं.
पुतिन ने खुद ये कहा था कि वो ब्रिक्स देशों की मध्यस्थता में बात करने के लिए तैयार हैं. पुतिन ने हाल ही में कहा था कि वो भारत, चीन और ब्राजील की मध्यस्थता में बात कर सकते हैं.
24 घंटे के अंदर युद्ध समाप्त करा दूंगा: ट्रंप
ट्रंप ने प्रेसेडेंशियल डिबेट में दावा किया था कि वो पदभार ग्रहण करने के 24 घंटे के भीतर या उससे भी पहले यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर सकते हैं. ट्रंप ने कमला हैरिस के साथ डिबेट के दौरान कहा था, “यह एक ऐसा युद्ध है, जो सुलझाने के लिए उत्सुक हूं,मैं राष्ट्रपति बनने से पहले ही इसे सुलझा लूंगा.
ट्रंप ने कहा, “जेलेंस्की को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, और मैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. मेरे अच्छे संबंध हैं और दोनों मेरा सम्मान करते हैं, लेकिन बाइडेन का नहीं.”
तीसरा विश्वयुद्ध नहीं होने दूंगा: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (19 जनवरी) को भी रूस-यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट को लेकर अपनी रैली में बयान दिया था. ट्रंप ने कहा, “मिडिल ईस्ट में अराजकता खत्म की जाएगी.अपने चुनावी वादे को दोबारा दोहराते हुए ट्रंप ने कहा-मैं यूक्रेन में युद्ध खत्म कर दूंगा, तीसरा विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा और आपको पता नहीं है कि हम इसको करने के कितनी करीब हैं.” (नहीं होने दूंगा तीसरा विश्व युद्ध: ट्रंप)