Breaking News Conflict Middle East Reports

असद की जल्द होगी पुतिन से मुलाकात, तलाक की खबर बेबुनियाद

रूस ने सीरिया के (पूर्व) राष्ट्रपति बशर अल असद के तलाक की खबरों को बेबुनियाद करार दिया है. क्रेमलिन ने असद की संपत्तियों को सील करने वाली रिपोर्ट को झूठा करार दिया है. साथ ही जल्द ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और असद की मीटिंग की जानकारी साझा की है.

दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति की ब्रिटिश नागरिक पत्नी असमा असद रूस में खुश नहीं हैं और वो रूस छोड़कर ब्रिटेन जाना चाहती हैं. कुछ रिपोर्ट में तो मॉस्को में ही तलाक की अर्जी देने तक की बात कही गई थी.

सारी रिपोर्ट्स वास्तविकता से बहुत दूर: दिमित्री पेसकोव

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मीडिया की उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि असद को मॉस्को तक सीमित कर दिया गया है और उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई है. क्रेमलिन ने उन खबरों को भी गलत बताया कि असद की पत्नी असमा असद ने रूस में तलाक की अर्जी दी है. दिमित्री पेसकोव ने कहा है, इसमें कोई वास्तविकता नहीं है. 

रूस में शरण लिए असद को लेकर क्या किए गए थे दावे?

असद को लेकर दावा किया गया था कि राजनीतिक शरण देने के बदले रूस ने उन्हें मास्को छोड़ने या राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने से प्रतिबंधित कर दिया है. रूसी अधिकारियों ने उनकी असद की संपत्ति भी जब्त कर ली है, जिसमें 270 किलोग्राम सोना, 2 बिलियन डॉलर नकद और मास्को में 18 संपत्तियां शामिल हैं. 

वहीं दूसरा दावा असद की स्टाइलिश पत्नी असमा को लेकर भी किया गया है. ये कहा गया था कि असमा रूस में ऐसे प्रतिबंधों से खुश नहीं हैं और इसलिए वो ब्रिटेन जाना चाहती हैं, इसलिए रूसी कोर्ट में असमा असद ने तलाक की अर्जी डाली है, जिसे रूसी अधिकारी देख रहे हैं. 

पर अब रूसी प्रवक्ता दिमित्री ने कहा है कि ऐसी खबरें वास्तविकता से मेल नहीं खाती हैं. (दोस्तों का हाथ नहीं छोड़ता रूस, असद के मॉस्को पहुंचने पर अमेरिका पर तंज)

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी असमा ने मांग लिया है तलाक. सीरिया से भागकर असद ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ रूस में शरण ली थी. अब असमा ने रूस में असद के खिलाफ तलाक की अर्जी डालकर सनसनी फैला दी है.

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद असद के बाद जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था वो था असमा असद. ब्रिटेन में पली-बढ़ीं असमा असद अपने पश्चिमी पहनावे से लेकर हाई क्लास परिवेश को लेकर हमेशा से चर्चा में रहीं हैं. अब रूस पहुंचकर असमा असद ने बशर अल असद से तलाक लेने की अर्जी डाल दी है.

बशर ने 2000 में सीरिया का राष्ट्रपति बनने के कुछ महीनों बाद ही अस्मा से सीक्रेट वेडिंग कर ली थी. असमा अल-असद को इसी साल मई में ब्लड कैंसर होने का पता चला था. ब्लड कैंसर से पहले वो ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं. (असद की इजरायल से सीक्रेट डील, सीरिया हुआ तबाह)

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने क्या कहा?

ब्रिटेन ने असमा के आवेदन से पहले ही संकेत दे दिए थे कि असमा को नहीं आने दिया जाएगा. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सीरिया में हुई उथल पुथल के बाद संसद में जानकारी देते हुए कहा था कि “असमा ब्रिटेन नहीं आ सकती. जल्द ही उनका ब्रिटिश पासपोर्ट भी छिन सकता है.”

लैमी ने संसद को बताया था कि “असमा असद के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और वह जल्द हमारे देश में आने की कोशिश कर सकती हैं. लेकिन मैं इसकी पुष्टि करना चाहता हूं कि ब्रिटेन में असमा का स्वागत नहीं होगा. असमा पर प्रतिबंध लगाया गया है.” साल 2012 में ब्रिटेन में असमा की संपत्तियां फ्रीज कर दी गई थीं. 

मिडिल ईस्ट में महिलाओं का सशक्त चेहरा, ए रोज़ इन द डेजर्ट

असमा को कभी मिडिल ईस्ट में महिला लिबरेशन का चेहरा माना जाता था. साल 2011 में जब सीरिया में विद्रोह हुए थे तब पॉपुलर अंतर्राष्ट्रीय मैग्जीन ‘वॉग‘ ने असमा पर आर्टिकल छापा था. उस आर्टिकल का शीर्षक ‘ए रोज इन द डेजर्ट’ था.

आर्टिकल में असमा को सबसे करिश्माई और स्टाइलिश फर्स्ट लेडी बताया गया था. जिस वक्त आर्टिकल छापा गया था तब सीरिया भयंकर विद्रोह से गुजर रहा था और उनके पति और तत्कालीन राष्ट्रपति असद ने विद्रोह को कुचलने के लिए कड़ा रुख अख्तियार किया था, जिसमें सीरियाई सेना ने 5000 लोगों को मार गिराया था. बाद में आनन फानन में ‘वॉग’ को आर्टिकल हटाना पड़ा था. (ए व्हाइट Rose इन रशिया, सीरिया के बाद पारिवारिक उलझन में असद)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.