Current News Geopolitics Middle East War

गाजा को लेकर पाकिस्तान से ट्रंप को धमकी

लेना एक नहीं, लेकिन कूदेंगे जरूर. कुछ यही हाल है पाकिस्तान के जमीयत-उलेमा-इस्लाम (जेयूआई) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान का. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा के लोगों को दूसरी जगह बसाने के प्रस्ताव को फजलुर ने मुसलमानों के खिलाफ बड़ी साजिश बताया है. जमीयत-उलेमा-इस्लाम ने कहा है कि- गाजा पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है, हम उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ें हैं. 

ट्रंप को धमकी, इतिहास से सबक ले अमेरिका: जेयूआई

मौलाना फजलुर रहमान ने कहा-फिलिस्तीनी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह संघर्ष उनकी आजादी की जंग है. ‘मैं ट्रंप को बताना चाहता हूं कि अमेरिका ने भी अफगानिस्तान पर कब्जा करने और वहां खून बहाने की कोशिश की थी, लेकिन बीस साल की जंग के बाद वहां हार का सामना करना पड़ा. ट्रंप के बयान के खिलाफ पूरे इस्लामिक देश साथ हैं. इजरायल को ‘जायोनिस्ट कब्जा’ बताते हुए कहा, कि यह कब्जा कभी भी फिलिस्तीन द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हुआ है. 

पाकिस्तानी सेना अपना रुख साफ करे: जेयूआई

 पाकिस्तान सरकार और सेना से भी मांग की कि वे अपने रुख को साफ करें और फिलिस्तीन पर राष्ट्र की भावना का प्रतिनिधित्व करें. उन्होंने कहा कि सरकार की अस्पष्ट नीति जनता को स्वीकार्य नहीं है और यह पूरे इस्लामी जगत का एक गंभीर मुद्दा है. 

ट्रंप के गाजा पर कब्जे वाले बयान पर क्या बोला मिस्र और फिलिस्तीन? 

ट्रंप के गाजा पर कब्जे वाले बयान के बाद फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा और मिस्र के विदेश मंत्री ने मुलाकात की है मीटिंग के बाद फिलिस्तीन और मिस्र ने अपने एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने फिलिस्तीनी लोगों को गाजा से बाहर निकाले बिना ही क्षेत्र का पुनर्निर्माण करने का आह्वान किया. बयान में डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा निशाना नहीं साधा गया है लेकिन यह जरूर कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदायों के सहयोग से फिलिस्तीनी लोगों को बिना बाहर निकाले ही गाजा का पुनर्निर्माण किया जाएगा.  

ट्रंप का बयान क्षेत्र में आग भड़काने वाला: हमास नेता 

हमास ने ट्रंप के बयान पर नाराजगी जताई. हमास के सीनियर नेता समी अबू जुहरी ने कहा कि, गाजा पर कब्जा करने की इच्छा वाला ट्रंप का का बयान बेहद घटिया है.  इस तरह का कोई भी विचार क्षेत्र में आग भड़का सकता है. हमारा मानना है कि यह योजना क्षेत्र में तनाव बढ़ाने वाली है क्योंकि गाजा के लोग कभी इसे स्वीकार नहीं करेंगे. हमास ने ये भी कहा- गाजा में नरसंहार और विस्थापन के अपराध के लिए सिर्फ इजरायल जिम्मेदार है, डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को सजा देने की जगह इनाम दिया है. हम ट्रंप के उन बयानों को खारिज करते हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.