July 3, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics Middle East

भारत आना चाहते थे रईसी, मौत पर दुनियाभर में मिली जुली प्रतिक्रिया

ईरान में खाली हो गई राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की कुर्सी. खाली कुर्सी पर एक काला कपड़ा दिखाते हुए ईरान सरकारी ब्रॉडकास्टर्स ने मार्मिक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में वही कुर्सी नजर आई जिसपर ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बैठा करते थे. ईरान की सभी मीडिया एजेंसियों ने भी देश में एकता दिखाने के लिए अपने चैनल के ‘लोगो’ को काला रंग दे दिया है. ईरान की सरकार ने राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है. देश के उप-राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर ने इस बैठक की अध्यक्षता की
जिनके अगला राष्ट्रपति बनाए जाने की संभावना है.

इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया था. क्रैश में राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री हौसेन अमीर अब्दुलहियन समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर तेहरान से 600 किलोमीटर पूर्वी अजरबैजान के जोल्फा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. रईसी की मौत पर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. (https://x.com/IrnaEnglish/status/1792415791620698317)

दुख की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है भारत: पीएम मोदी
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी इस साल के अंत तक भारत की यात्रा पर आने के इच्छुक थे. हाल ही में भारत में ईरान के राजदूत ने राष्ट्रपति रईसी के भारत दौरे की जानकारी ने दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर दुख जताते हुए लिखा है कि “इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.” (https://x.com/narendramodi/status/1792418659803038064).

दरअसल, अमेरिका की दबाव को दरकिनार कर पिछले हफ्ते ही भारत ने ईरान के साथ सामरिक तौर से महत्वपूर्ण चाबहार पोर्ट के संचालन को लेकर एक बड़ा करार किया था (अमेरिका की नई धमकी, अब चाबहार पोर्ट पर).

थोड़ी देर पहले ही दोस्ताना विदाई दी थी: अजरबैजान

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा, मैंने कुछ देर पहले ही राष्ट्रपति रईसी को दोस्ताना विदाई दी थी. ईरान हमारा पड़ोसी होने के साथ-साथ एक दोस्त और भाई जैसा है. हम किसी भी तरह से ईरान की मदद के लिए तैयार हैं.

रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने शोक संदेश में कहा कि “मैं इस अद्भुत व्यक्ति (रईसी) की सबसे सुखद स्मृति को हमेशा बनाए रखूंगा.” चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि हमने “अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया है.” 

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने भी रईसी की मौत पर शोक जताया है. मादुरो ने कहा कि “रईसी मेरे बेहद खास दोस्त थे. ईरान गरिमा, नैतिकता और प्रतिरोध का सबसे बड़ा उदाहरण है.”

इराक के प्रधानमंत्री सुदानी ने भी राष्ट्रपति रईसी समेत 9 लोगों की मौत पर दुख जताया है. सुदानी ने कहा है- ईरान हमारा मित्र देश है, भाई जैसा रिश्ता है. हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में एक दिन के शोक की घोषणा की है. शहबाज शरीफ ने कहा है कि ईरानी राष्ट्रपति की मौत के बाद राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर इजरायल में कैसी प्रतिक्रिया ?
इजरायल और ईरान कट्टर दुश्मन है. ईरान पर हमास आतंकियों के साथ साथ हूती विद्रोहियों को भी हमेशा हथियार, मिसाइल सप्लाई करने का आरोप लगता रहा है. पिछले दिनों ईरानी दूतावास पर हुए अटैक के बाद दोनों देशों में और तनाव बढ़ गया था. ईरानी राष्ट्रपति की मौत के बाद इजरायल में राष्ट्रपति रईसी को “तेहरान का कसाई, मौत का सौदागर” जैसे शब्दों के जरिए जिक्र किया जा रहा है. इजरायल के यहूदी रब्बियों ने रईसी के साथ हादसे को बताया “ईश्वर का न्याय” बताया है.
इजरायल के रब्बी (धर्मगुरु) मीर अबुतबुल ने एक फेसबुक पोस्ट में रईसी को ‘तेहरान का जल्लाद’ बताया और इजरायल व यहूदी लोगों के प्रति उनके विरोध के लिए उनकी निंदा की. अबुतबुल ने लिखा है ‘यह यहूदियों को फांसी देना चाहता था, इसलिए ईश्वर ने उन्हें और उनके पूरे इजरायल से नफरत करने वाले दल को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में नष्ट कर दिया।’

ईरान के तबरेज शहर लाए जा रहे शव
हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों के शवों को ईरान के तबरिज शहर लाया जा रहा है. पूरे ईरान में शोक है. ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद उनका पद अस्थाई तौर पर उप-राष्ट्रपति संभालेंगे. ईरानी संविधान के मुताबिक, उप-राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर अंतरिम राष्ट्रपति बनेंगे और 50 दिनों के भीतर नए राष्ट्रपति के लिए वहां चुनाव कराए जाएंगे. (ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating
X