Breaking News Conflict LAC

गृह मंत्री ने राहुल को दिखाया आईना, लद्दाख में चीनी कब्जे का किया था दावा

विदेशी धरती पर पहुंचकर राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. अमेरिका पहुंचे नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा विवाद का मुद्दे उठाया और लद्दाख में चीन को लेकर बड़ा दावा किया है. दावा ये कि “चीन ने लद्दाख में दिल्ली के बराबर जमीन कब्जा ली है.” 

हालांकि राहुल गांधी ने अपने आरोपों का कोई सबूत नहीं दिया है लेकिन नेता विपक्ष को अब बीजेपी ने घेर लिया है. खुद गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि “देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी की आदत सी बन गई है. विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करना, देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा राहुल गांधी ने आहत किया है.”

चीन ने हड़पी दिल्ली के बराबर जमीन: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अमेरिका में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के मुद्दे को ठीक से नहीं निपटा है.” वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “चीनी सैनिकों ने लद्दाख में दिल्ली के आकार जितनी जमीन पर कब्जा कर रखा है और मुझे लगता है कि यह एक आपदा है. मीडिया इसके बारे में लिखना पसंद नहीं करता. अगर कोई पड़ोसी देश अमेरिका की 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर ले तो अमेरिका की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच निकल पाएगा कि उसने इसे अच्छे से संभाला है? इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मोदी ने चीन को बिल्कुल भी अच्छे से संभाला है. मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि चीनी सैनिक हमारे क्षेत्र में क्यों बैठे हैं.”

अमेरिका में राहुल गांधी ने जो कहा वो पहली बार नहीं कहा है. पिछले साल भी कांग्रेस ने ऐसे आरोप लगाकर संसद में खूब हंगामा किया था. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा की स्थिति पर विपक्ष से झूठ बोलने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने लद्दाख यात्रा के आखिरी दिन कारगिल में एक रैली में कहा था, “चीन ने भारतीय जमीन, हजारों वर्ग किलोमीटर छीन लिया और विडंबना यह है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने विपक्ष के साथ बैठक में कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ली गई.”

विदेश में जाकर भारत का अपमान करते हैं राहुल: पीयूष गोयल
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने घेरा है. कहा कि “बहुत दुख होता है जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर बार-बार भारत का अपमान करते हैं उन्होंने आदत बना ली है कि देश के बाहर जाना और बीजेपी तथा सरकार के खिलाफ इतनी ईर्ष्या है कि सरकार के आलोचना करने के बजाए वह भारत के हितों को पूरी तरह से ध्वस्त कर रहे हैं. वह देश का ही नहीं बल्कि हर देशवासियों का अपमान करते हैं.”

देश को तो़ड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े हैं राहुल: अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अमित शाह ने कहा कि “देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है. भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है.

क्या कहा रक्षा मंत्री ने

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि “भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर भी जिस तरह के दावे उन्होंने अमरीका की धरती पर किए हैं, वे भी भ्रामक और तथ्यों से परे हैं.” (राहुल गांधी को मिला खालिस्तानी आतंकी पन्नू का समर्थन)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *