Breaking News Geopolitics India-Pakistan

राजीव शुक्ला ने जड़ा UN में छक्का, बरसे पाकिस्तान पर

अपने घर में ना देखकर भारत में ताका-झांकी करने की पाकिस्तान की आदत सुधर नहीं रही है. एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी डेलीगेशन ने कश्मीर को लेकर रोना रोया तो कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगा दी. 

सांसद राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि “पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल बेवजह कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है और झूठी बातें फैलाता रहता है जबकि जमीनी हकीकत बहुत अलग है.” 

राजीव शुक्ला ने बेबाकी से पाकिस्तान को झूठ का वायरस बताते हुए एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि “झूठी और भ्रामक बातें फैलाना पाकिस्तान की आदत बन चुकी है.”

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर भड़के राजीव शुक्ला
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लिया. संयुक्त राष्ट्र महासभा में कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया. 

चौथी समिति की आम बहस में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर का मुद्दा उठाया तो राजीव शुक्ला ने अपने संबोधन में पाकिस्तान पर पलटवार किया. राजीव शुक्ला ने पाकिस्तानी डिलिगेशन को नसीहत देते हुए कहा, “पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर इस फोरम का इस्तेमाल झूठ और फर्जी बातें फैलाने के लिए किया है. इस मंच पर कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान ने अनावश्यक उठाया. गलत और फर्जी सूचना देना पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की आदत बन चुकी है.”

राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि “हाल ही में संपन्न हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों में जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग की. इसलिए पाकिस्तान चाहे कितना झूठ फैलाए, सच्चाई नहीं बदली जा सकती.”

‘पाकिस्तान का विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडा, झूठ के वायरस से मिलकर लड़ें’ 
राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को दो टूक कहा कि वो मंच का इस्तेमाल राजनीति एजेंडा चलाने के लिए कर रहा है. 

राजीव शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र मंच से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, “मैं इस प्रतिनिधिमंडल से कहना चाहूंगा कि वह इस मंच का इस्तेमाल अपने विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडा को आगे बढ़ाने की बजाय इसमें ज्यादा रचनात्मक रूप से हिस्सा लेने में करें. भारत फर्जी सूचनाओं के खिलाफ अभियान में संयुक्त राष्ट्र का साथ देता रहेगा.”

कांग्रेस सांसद ने कहा कि “भारत की ओर से मैं आपको निश्चिंत करना चाहता हूं कि ग्लोबल कम्यूनिकेशन के साथ भारत सहयोग कर रहा है और हम सब मिलकर गलत सूचना देने वाले ऐसे वायरस से निपटेंगे और दुनिया सकारात्मक तौर पर शांति की ओर बढ़े.” (https://x.com/IndiaUNNewYork/status/1853985188352495663)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *