अब सिनेमाघरों में दिखेगा देश के रियल जेम्स बॉन्ड अजीत डोवल का जादू. भारतीय जेम्स बॉन्ड की रियल स्टोरी पर बन रही है फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म का नाम है धुरंधर और डोवल का किरदार निभा रहे हैं रणवीर सिंह.
शूटिंग सेट से रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो खुले लंबे बाल में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं तो एक तस्वीर जिसमें पगड़ी पहनकर सरदार के लुक में हैं. उनका लुक लोगों को पसंद आ रहा है और लोग ये सवाल भी पूछ रहे हैं कि एनएसए अजीत डोवल लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में कब और क्यों नजर आए थे.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर बना रहे डोवल पर फिल्म
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, एक ऐसी फिल्म जिसने घर-घर तक जवानों के शौर्य को पहुंचाया था अब फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर, एनएसए अजीत डोवल पर फिल्म बना रहे है. अजीत डोवल भारत के दिग्गज जासूस रहे हैं और पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में भारत के कई ऑपरेशन्स को अंजाम दे चुके. साल 2014 से मोदी सरकार आने के बाद से अजीत डोवल भारत के एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर हैं.
अजीत डोवल पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराने वाले अहम लोगों में से एक रहे हैं.
रणवीर सिंह निभाएंगे अजीत डोवल का किरदार
धुरंधर के सेट से आई तस्वीरों से कयास लगाए जा रहे हैं कि अजीत डोवल का किरदार रणवीर सिंह निभा सकते हैं हालांकि आर माधवन का नाम भी इस रेस में है. सेट से एक वीडियो आया है जिसमें लंबे बाल और कुर्ता-पायजामा पहने रणवीर सिंह दिखे.
माना जा रहा है कि सीन उस वक्त का है, जब अजीत डोवल पाकिस्तान में छिपकर बदले चेहरे के साथ एक ऑपरेशन को अंजाम देने गए थे. अजीत डोवल सात (07) साल तक पाकिस्तान में एक अंडर कवर एजेंट के तौर पर रहे. अजीत डोवल ने उस वक्त पहचान छिपाकर रिक्शा तक चलाया था.
इतना ही नहीं डोवल को पाकिस्तानियों के बीच रहते हुए अपनी हिंदू पहचान छिपाने के लिए कान की प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ी थी.
साल 1988 में ऑपरेशन थंडर के दौरान अजीत डोवल खालिस्तानी आतंकियों के बीच भी रहे. डोवल ने खालिस्तानी उग्रवादियों के पाकिस्तानी एजेंट के तौर पर स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करके कई जानकारियां इकट्ठा की थीं.
रणवीर सिंह का जो दो लुक वायरल हुआ है. माना जा रहा है कि एक पाकिस्तानी एजेंट का है तो दूसरा सरदार के लुक में खालिस्तानी के खिलाफ ऑपरेशन ब्लैक थंडर से जुड़ा कोई किस्सा हो सकता है.
धुरंधर में दिखेंगी रॉ एजेंट डोवल की अनसुनी कहानियां
1945 को उत्तराखंड में जन्मे अजीत डोवल भारतीय पुलिस सेवा के इतिहास के सबसे यंग अधिकारी बने थे जिसने कीर्ति चक्र मिस्टीरियस सर्विस का अवॉर्ड हासिल किया था.
साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट स्ट्राइक को पाकिस्तान में अजीत डोवल की देखरेख में अंजाम दिया गया था. अब अजीत डोवल पर बन रही फिल्म धुरंधर में उनसे जुड़े कई अनसुने किस्से देखने को मिलेंगे.
आदित्य धर की इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि संजय दत्त खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाला का किरदार निभाएंगे.