Breaking News Middle East War

बीमार खामेनेई की चेतावनी, बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं इजरायल का हमला

इजरायल के हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के बीमार होने की खबर बेहद तेजी से फैल रही है. दावा किया जा रहा है कि 85 साल के अयातुल्ला खामेनेई के उत्तराधिकारी की तलाश की जा रही है. लेकिन इस बीच खामेनेई ने बयान देकर इजरायल के हमले को बढ़ा-चढ़ाकर ना पेश करने की अपील की है. 

इजरायल के हमले में मारे जाने वाले चार ईरानी सैनिकों के परिवार से अयातुल्ला खामेनेई ने मुलाकात की है. मुलाकात के बाद अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि “इजरायल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाना चाहिए और न ही इसे कम करके आंकना चाहिए.” 

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने देश पर इजरायल के हवाई हमलों के बाद एक्स पर हिब्रू भाषा (इजरायल की भाषा) में अकाउंट खोला है. खामेनेई ने हिब्रू पोस्ट को अपने आधिकारिक अंग्रेजी अकाउंट पर फिर से पोस्ट किया, जो सत्यापित है और जिसके एक मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.

खामेनेई के बदले सुर, इजरायल पर अब ईरान नहीं करेगा हमला?
नसरल्लाह, हानिया, याह्या सिनवार की मौत के बाद खामेनेई ने गरजते हुए इजरायल से बदला लेने की कसम खाई थी. पर अब शनिवार को हुई अपने देश पर हुए हमले के बाद खामेनेई ने कहा है कि ‘‘इजराइली शासन द्वारा किए गए हमले को ना बढ़ा-चढ़ाकर और न ही कम करके पेश किया जाना चाहिए’, इजरायली शासन की गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए.” (इजरायल का ईरान पर हवाई हमला, बदला पूरा ?)

खामेनेई ने कहा है कि “यह तय करना अधिकारियों का काम है कि ईरानी लोगों की इच्छाशक्ति और ताकत के बारे में इजरायली शासन को कैसे समझाया जाए और इस राष्ट्र के हितों की पूर्ति करने वाली कार्रवाई कैसे की जाएगी. यह अधिकारियों पर है कि वे ईरानी लोगों की शक्ति और इच्छाशक्ति को इजरायली शासन तक कैसे पहुंचाएं और राष्ट्र और देश के हितों की सेवा करने वाली कार्रवाई कैसे करें.”

ईरानी सेना के भड़काऊ तेवर, खामेनेई के बयान के बाद बदलेगा इरादा?
रविवार को ही ईरानी सेना ने इजरायल के हमले को बेहद हल्का बताते हुए तंज कसा था. ईरानी सेना ने कहा कि “इजरायल के हमले कोई खास असर नहीं डाल पाए हैं लेकिन उनसे बदला लिया जाएगा.” ईरानी सेना ने इजरायल को धमकाते हुए एक्स पर लिखा, “शत्रु गड़गड़ाहट की तरह गर्जना करते थे और बिजली की तरह चमकते और उछलते थे, लेकिन अपने इन सभी दिखावे के बावजूद वे युद्ध में कमजोर और भयभीत साबित हुए. हालांकि हम तब तक कुछ नहीं बोलते, जब तक हम कार्रवाई नहीं करते और जब तक हम बाढ़ नहीं लाते तब तक हम बारिश नहीं करते.” 

ईरानी सेना ने अपने खतरनाक ‘फतह’ मिसाइल का वीडियो भी शेयर किया है.

ईरानी सेना ने एक के बाद एक वीडियो शेयर किए हैं. ईरान की सेना ने अपने फाइटर जेट के साथ वायुसैनिकों का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई को भी दिखाया गया है. वीडियो में ईरान की खतरनाक मिसाइलें और हवा से बातें करते तबाही मचाने वाले लड़ाकू विमानों को उड़ते हुए दिखाया गया है. वीडियो में ईरान ने अपनी मिसाइलों और हथियारों का शक्तिप्रदर्शन किया है और ये दिखाने की कोशिश की है कि वो इजरायल के खिलाफ पलटवार के लिए तैयार हैं.

गंभीर तौर पर बीमार हैं खामेनेई?
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 85 वर्षीय ईरानी सर्वोच्च नेता “गंभीर रूप से बीमार” हैं. जिसके बाद ईरान की चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक है. कहा जा रहा है कि खामेनेई के दूसरे सबसे बड़े बेटे, मोजतबा खामेनेई को उत्तराधिकारी बनाया जा सकता है. 

इसी साल मई में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद से सुप्रीम ली़डर को लेकर ईरान में चर्चाए तेज थीं. पर अब इजरायल से जंग की दोहरी मार के बीच अयातुल्लाह खामेनेई की गंभीर बीमारी कट्टरपंथियों का मनोबल तोड़ने वाली है, क्योंकि ईरान के राष्ट्रपति वैसे ही सुधारक माने जाते हैं और लोगों ने राष्ट्रपति पेजेश्कियान को बहुमत से चुन कर सत्ता में भेजा है. ऐसे में तनाव बढ़ाने वाला ईरान खुद कई तरह के असमंजस में है, जिसका इजरायल फायदा उठा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *