राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरूवार को एक बार फिर बम धमाका हुआ है. ब्लास्ट में एक शख्स के मामूली तौर से घायल होने की खबर है. इस धमाके के बाद भी मौके से सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी मिली है. गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को भी प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल के बाहर कम तीव्रता का धमाका हुआ था. ऐसे में गुत्थी को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएसजी की मदद ली है.
20 अक्टूबर के बाद गुरुवार यानी 28 नंवबर को दिन के साढ़े 11 बजे दिन तेज धमाके के बाद आसमान में सफेद धुआं छा गया. धमाका बंसी स्वीट्स के पास एक पार्क के बाउंड्री वॉल के पास हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि बहुत दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी. इलाके के लोगों में दहशत है, तो वहीं मौके पर एनआईए की एक्सपर्ट्स टीम ने भी सबूत इकट्ठा किया है.
दिल्ली में किसी बड़ी साजिश का ट्रायल?
प्रशांत विहार में फॉरेन्सिक टीम के एक्सपर्ट्स पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा एनआईए के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह 11:47 बजे प्रशांत विहार के बंसीवाला स्वीट के सामने विस्फोट और भीड़ के बारे में कॉल मिली. कॉल मिलने पर स्थानीय पुलिस, एफएसएल टीम, क्राइम टीम, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज बिखरी हुई मिली है. ठीक वैसी ही सफेद चीज जैसी की एक महीने पहले हुए धमाके में मिली थी. (https://x.com/iAtulKrishan1/status/1862079247801618672)
क्या है सफेद पाउडर वाली मिस्ट्री?
दिल्ली के प्रशांत विहार में हाल ही में ये दूसरे धमाके की घटना हुई है. वही तरीका, वही इलाका. इससे पहले 20 अक्टूबर को प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल के बाहर सुबह करीब 7:30 बजे धमाका हुआ था. धमाके के बाद सफेद रंग के धुएं का गुबार देखा गया था. मौके पर सफेद पाउडर जैसा पदार्थ पाया गया था.
21 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया था कि स्कूल की दीवार के पास पॉलीथिन बैग में विस्फोटक रखा गया था. बैग को एक फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर रखा गया. इसके बाद इसे कचरे से ढंका गया, ताकि यह किसी की नजर में न आ सके. सीसीटीवी में एक संदिग्ध भी देखा गया था.
बाद में खबर आई थी कि धमाका किसी साजिश के चलते नहीं बल्कि नाले में किसी संदिग्ध कैमिकल या फिर एक्सप्लोजिव के चलते हुआ था. लेकिन गुरूवार को ठीक वैसे ही धमाके से दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. ऐसे में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) की एंटी-एक्सप्लोजिव टीम को मौके पर बुलाया गया है. एनएसजी को बम, आईईडी और बारूद की खोजबीन में महारत हासिल है. (https://x.com/PTI_News/status/1862064060310982889)
खालिस्तानी संगठन ने ली थी धमाके की जिम्मेदारी
प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए धमाके में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. धमाके के बाद खालिस्तानी गुट ने धमाके की जिम्मेदारी ली थी. जस्टिस लीग इंडिया ग्रुप ने टेलीग्राम पर लिखा था कि हम किसी भी समय हमला कर सकते हैं. इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम से सूचना मांगी थी.
अब एक बार फिर धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पर दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. दिल्ली में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा की समीक्षा की गई है. लेकिन पुलिस के लिए दोनों धमाकों की गुत्थी सुलझाना चुनौती बनी है.