Alert Breaking News Classified Geopolitics India-Pakistan Islamic Terrorism Reports Terrorism

सुंजवान हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में खल्लास !

थोड़े से ब्रेक के बाद वापस लौट आया है 007 !  पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट और रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा की सीक्रेट शूटर्स ने हत्या कर दी है. ये वही पाकिस्तान का रिटायर्ड ब्रिगेडियर थे, जिसकी शह पर आतंकियों ने हिंदुस्तान को जख्म दिए हैं. इसी ब्रिगेडियर को साल 2018 में जम्मू और कश्मीर में हुए सुंजवान आर्मी कैंप हुए हमला का मास्टरमाइंड माना जाता है. सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में 6 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे, जबकि एक दर्जन से अधिक जवान घायल हुए थे.

वापस लौटा सीक्रेट शूटर, पाकिस्तान में मची खलबली
पाकिस्तान के झेलम में पाकिस्तानी सेना के एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर और अहम आईएसआई ऑपरेटिव आमिर हमजा की हत्या कर दी गई है. हमजा की कार पर चार अज्ञात शूटर्स ने अंधाधुंध फायरिंग की. आमिर हमजा की गाड़ी के पीछे चल रहे उनके भाई के मुताबिक सभी हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और हमले के बाद मौके से फरार हो गए. जिस वक्त फायरिंग की गई आमिर हमजा के साथ कार में हमजा की पत्नी साफिया और बेटी मुस्कान भी थीं. आमिर हमजा की मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटी दोनों हमले में घायल हुईं हैं.

भारत के सुंजवान कैंप पर करवाया था अटैक
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई में पूर्व ब्रिगेडियर की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. पर भारत की नजर में ये वही पाकिस्तानी ब्रिगेडियर है जिसकी सरपरस्ती में भारत के सुंजवान कैंप पर अटैक किया गया था. फरवरी 2018 को जैश के आतंकियों ने हथियारों से लैस होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए दीवार लांघकर कैंप में दाखिल हुए थे. बाद में कैंप से ही फेंक कर सीधे रिहाइशी घरों पर हमला बोला था. हथियारों से ट्रेनिंग लिए आतंकियों को ढेर करने में 40 से ज्यादा घंटे लग गए थे. 3 आतंकियों के ढेर किया गया था. मारे गए आतंकियों से एके-56 राइफल, यूबीजीएल, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. तत्कालीन सेना प्रमुख (दिवंगत) जनरल बिपिन रावत भी मौके पर पहुंचे थे और पूरे ऑपरेशन की जानकारी ली थी.

सीक्रेट शूटर की तलाश, पाकिस्तानी एजेंसी है लाचार
ये कोई पहला मौका नहीं है जब भारत के किसी आरोपी की हत्या हुई हो. पिछले कई महीनों से पाकिस्तान में हर उस व्यक्ति की ये शूटर हत्या कर रहा है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर भारत के खिलाफ किसी भी साजिश में शामिल रहा है. चाहे आतंकी हमला हो या आतंकियों की मदद की हो. 

पिछले साल नवंबर में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर ख्वाजा शाहिद उर्फ मियां मुजाहिद की हत्या कर दी गई थी. शाहिद का शव पीओके में मिला था. शाहिद भी सुंजवान आर्मी कैंप हमले में शामिल था. पिछले साल दिसंबर में ही अदनान अहमद नाम के एक और पाकिस्तानी की हत्या हुई थी. अदनान अहमद उर्फ अब्बू हंजाला लश्कर-ए-तैयबा का एक हाई रैंक का कमांडर था. इसने जम्मू और कश्मीर में सेना के काफिलों पर कई हमले कराए थे. 

अक्टूबर 2023 में ही जैश-ए-मोहम्मद आतंकी शाहिद लतीफ की सियालकोट के एक मस्जिद में हत्या हुई थी. शाहिद लतीफ 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड था. पाकिस्तान में अब तक इस तरह दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है. शूटर्स बाइक या कार से सवार होकर आते हैं और दुश्मन का काम तमाम कर छूमंतर हो जाते हैं.

पाकिस्तान का भारत पर आरोप, भारत का आरोपों से इनकार
इसी साल जनवरी में पाकिस्तान के विदेश सचिव मोहम्मद सायरस सज्जाद ने भारत पर आरोप लगाया था कि ” भारत, पाकिस्तान की जमीन पर हत्याएं करा रहा है. 
भारत ने हालांकि, पाकिस्तान के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि भारत की ऐसी नीति नहीं है. लेकिन भारत के लिए राहत की बात ये है कि सीक्रेट शूटर आतंकियों और उनके मददगारों का खात्मा कर रहा है. छह साल बाद ही सही ब्रिगेडियर की हत्या से उन शूरवीरों को इंसाफ मिला है, जिन्होंने सुजवां कैंप में अपनी जान गंवा दी थी. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *