इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर के बावजूद मिडिल ईस्ट में भड़की हुई है संघर्ष की आग. अब इस आग में जल रहा है सीरिया. सीरिया के अलेप्पो शहर में हथियारबंद विद्रोहियों ने हमला कर दिया है और आधे से ज्यादा शहर पर कब्जा जमा लिया है.
विद्रोहियों के हमले के बाद रूस-ईरान समर्थिक राष्ट्रपति बशर अल असद की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच जबर्दस्त जंग शुरु हो गई है. रूस ने भी विद्रोहियों को रोकने के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि अगले 72 घंटों में सीरियाई सेना को रूस की ओर से अतिरिक्त हथियार मुहैया कराए जाएंगे.
सीरियाई सेना को रूसी मदद का इंतजार, खौफ में सैनिक
इस्लामिक संगठन हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही गुट अलेप्पो तक पहुंच गया है और कई इलाकों पर कब्जा भी जमा लिया है. पिछले एक दशक में लंबी लड़ाई के बाद अलेप्पो से विद्रोहियों को भगाया गया था.
इस सप्ताह अटैक के बाद अलेप्पो पर विद्रोहियों का कब्जा हो गया है. सीरियाई प्रशासन ने शनिवार को अलेप्पो हवाई अड्डा और शहर से जुड़ी सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है. साथ ही सैनिकों को वहां से निकलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सैनिकों को वापस इसलिए बुलाया गया है, क्योंकि विद्रोही उनपर हावी हो रहे हैं. सीरियाई राष्ट्रपति ने अपने सहयोगी रूस से मदद मांगी है, जिसके बाद अगले 72 घंटे में रूसी सैन्य सहायता पहुंचने के बाद सीरियाई सेना बड़ा एक्शन ले सकती है.
सीरिया में क्यों शुरू हुआ ताजा विद्रोह?
विद्रोही अलेप्पो से अब इदलिब शहर की ओर बढ़ गए हैं. हाल ही में इदलिब में विद्रोहियों पर सीरियाई सेना और रूस की ओर से एयरस्ट्राइक की गई थी. माना जा रहा है कि उसी स्ट्राइक पर पलटवार करने के लिए हथियारबंद विद्रोहियों ने अलेप्पो शहर पर कब्जा किया है.
दरअसल जिस ग्रुप ने अलेप्पो पर कब्जा किया है, उसे तुर्किए का समर्थन मिला हुआ है. विद्रोहियों और उनके तुर्की समर्थित सहयोगियों ने उत्तर में 50 से अधिक कस्बों और गांवों पर कब्जा कर लिया है और अलेप्पो के पश्चिमी जिलों में प्रवेश कर गए हैं
अलेप्पो, जो एक समय सीरिया की सांस्कृतिक और आर्थिक राजधानी था. अब एक बार फिर संघर्ष का मैदान बन गया है.
सीरिया के पल्माइरा शहर पर बड़ा धमाका, 36 लोगों की मौत
शुक्रवार को सीरिया के पल्माइरा शहर पर भी दो बड़े धमाके हुए. कहा जा रहा है कि कार विस्फोट के बाद ही विद्रोहियों ने अलेप्पो में घुसपैठ की है.सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक इन धमाकों में तकरीबन 36 लोगों की मौत हुई है. एक विद्रोही कमांडर ने सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डेड संदेश भी जारी किया है जिसमें सीरियाई लोगों से निवासियों से विद्रोहियों के साथ सहयोग करने की धमकी दी गई है.