नए साल में आतंकी साजिश नाकाम, राजस्थान के टोंक में 150 किलो विस्फोटक बरामद
नए साल से पहले राजस्थान में नाकाम की गई है आतंकी साजिश. सख्त चेकिंग के दौरान टोंक जिले में भारी मात्रा में अमोनिया नाइट्रेट जब्त किया गया है. 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक) को यूरिया खाद के कट्टों (बोरे) में छिपा कर रखा गया था. इसके अलावा 200 खतरनाक एक्सप्लोसिव कार्टेज और सेफ्टी फ्यूज वायर […]
