पाकिस्तानी सीमा के करीब जोधपुर आएंगे Apache हेलीकॉप्टर
वायुसेना के बाद अब थलसेना ने भी अपनी अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की स्क्वाड्रन खड़ी कर ली है. थलसेना की ये स्क्वाड्रन राजस्थान के जोधपुर में तैनात की गई है और डेजर्ट कैमोफ्लाज में होगी. हालांकि, माना जा रहा है कि इस स्क्वाड्रन के लिए अपाचे हेलीकॉप्टर मई के महीने तक ही थलसेना को मिल पाएंगे. […]