बॉर्डर पर नदी लांघना आसान, ब्रिज-लेइंग टैंक का हुआ करार
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए 47 टी-72 ब्रिज-लेइंग टैंक (बीएलटी) की खरीद के लिए आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (एएनवीएल) से खास करार किया है. इस सौदे की कुल कीमत 1560 करोड़ है. ब्रिज लेइंग टैंक एक महत्वपूर्ण उपकरण है जिसका उपयोग इंजीनियरिंग कोर द्वारा आक्रामक और रक्षात्मक अभियानों के दौरान पुलों का निर्माण […]