केमिकल-बायोलॉजिकल युद्ध लड़ेगा L&T का खास उपकरण, सेना ने खरीदे 223
केमिकल, बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर (सीबीआरएन) युद्ध से लड़ने के लिए भारतीय सेना ने एलएंडटी कंपनी से 223 खास उपकरण खरीदने का करार किया है. ऑटोमेटिक केमिकल एजेंट डिटेक्शन एंड अलार्म (एसीएडीए) नाम के इस उपकरण का इस्तेमाल वातावरण में सीबीआरएन एजेंट पता करने में लगाया जाएगा. एलएंडटी कंपनी ने एसीएडीए को डीआरडीओ की मदद […]