वायुसेना को मिलेंगे 06 AEWCS एयरक्राफ्ट, माने जाते हैं युद्ध के देवता
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए छह एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (एईडब्लूएंडसी) ‘एवैक्स’ एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है. ‘नेत्रा’ के नाम से मशहूर एवैक्स को एंब्रेयर विमानों में इंटीग्रेट किया जाएगा. फिलहाल, वायुसेना के पास ऐसे दो एवैक्स हैं. गुरूवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद […]