Uber से समझौता वायुसेना की गलती लेकिन अनादर ना करें
भारतीय वायुसेना के उबर कैब को लेकर हुए समझौते का सार्वजनिक रूप से मखौल उड़ाने और मिलिट्री कमांडर्स के लिए असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल पर सेना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. थलसेना के सह-सेनाध्यक्ष (वाइस चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल राजा सुब्रमणि ने कहा है कि आलोचना स्वीकार है लेकिन अनादर नहीं होना चाहिए. हालांकि, वाइस […]