UN में स्वदेशी मिलिट्री व्हीकल्स का दम, भारतीय सेना करेगी शांति के लिए इस्तेमाल
यूएन पीसकीपिंग मिशन में भारतीय सेना अब स्वदेशी गाड़ियों का इस्तेमाल करेगी. इसी कड़ी में लेबनान में तैनात भारतीय टुकड़ी को 62 मेक इन इंडिया मिलिट्री व्हीकल्स मुहैया कराई गई हैं. अभी तक भारतीय सेना की यूएन बटालियन संयुक्त राष्ट्र को दूसरे देशों द्वारा सप्लाई गई गाड़ियों को इस्तेमाल करना पड़ता था. लेकिन पहली बार […]