दुबई एयर शो में LCA तेजस दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित दुबई एयर शो के आखिरी दिन (16-21 नवंबर) भारतीय वायुसेना का स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए-तेजस क्रैश हो गया. हादसे में वायुसेना के पायलट की मौत हो गई. दुबई एयर शो में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट(एलसीए) तेजस ने भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था. तेजस लड़ाकू विमान ने एयर शो की फ्लाइंग में हिस्सा लिया था. दुबई के स्थानीय समय अनुसार, शुक्रवार दोपहर 2.10 बजे (भारत के समयनुसार 3.40बजे) आसमान में मैनुवर (करतब) करते वक्त, तेजस विमान अचानक लो-फ्लाइंग करते वक्त जमीन पर गिर गया. क्रैश के वक्त […]
