HAL ने सौंपा सुखोई का पहला इंजन, पिछले महीने हुआ था करार
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने करार के तहत सुखोई के पहले इंजन ‘एएल-31 एफपी’ को वायुसेना को सौंप दिया है. एचएएल के कोरापुट फैसिलिटी में मिग-कॉम्पलेक्स के सीईओ साकेत चतुर्वेदी ने पहला इंजन वायुसेना के सीनियर अधिकारियों को सौंपा. इस दौरान रक्षा सचिव (प्रोडक्शन) और एचएएल के सीएमडी डी के सुनील भी मौजूद थे. पिछले […]