दुश्मन के खेमे में मचाएगी प्रलय, डीआरडीओ की Quasi-बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण
डीआरडीओ ने नए साल का आगाज, क्वासी-बैलिस्टिक क्रूज मिसाइल ‘प्रलय’ के डबल परीक्षण से किया है. बुधवार को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से एक लॉन्चर से एक के बाद एक, 02 प्रलय मिसाइल को दागा. महज 60 सेकेंड में दुश्मनों को मिट्टी में मिलाने की क्षमता रखने वाली स्वदेशी प्रलय मिसाइल को डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित इमारत रिसर्च सेंटर ने तैयार किया है. बुधवार को थलसेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में डीआरडीओ ने इस बेहद खास टेक्टिकल मिसाइल का टेस्ट किया. 150-500 किलोमीटर है प्रलय की […]
