पेजर पर Beep Beep का खौफ…क्या है भारत की तैयारी
लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकियों के पेजर में हुए रहस्यमय ब्लास्ट से पूरी दुनिया सकते में है. बड़ा सवाल ये कि क्या वाकई सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठकर किसी कम्युनिकेशन डिवाइस की बैटरी को हैक कर इतना गर्म किया जा सकता है कि उसके करीब छिपाकर रखे गए एक्सप्लोसिव में ब्लास्ट हो जाए. इसी सवाल में […]