79 हजार करोड़ के हथियारों को मंजूरी, नाग मिसाइल भी शामिल
रक्षा मंत्रालय ने थलसेना और नौसेना के लिए 79 हजार करोड़ के हथियारों और दूसरे सैन्य उपकरण के खरीद की मंजूरी दी है. इस खरीद में भारतीय सेना( थलसेना) के लिए 2408 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) सिस्टम ‘नाग’ भी शामिल है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार इतनी बड़ी खरीद को एक साथ मंजूरी […]
