समंदर में महिला तटरक्षकों का प्रताप, पहली बार कोस्टगार्ड जहाज में तैनात
नौसेना के बाद अब इंडियन कोस्टगार्ड के समुद्री जहाज में महिलाओं की तैनाती शुरु हो गई है. इंडियन कोस्टगार्ड के प्रदूषण नियंत्रण पोत आईसीजीएस समुद्री-प्रताप में पहली बार 02 महिला अधिकारियों को तैनात किया गया है. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में समुद्री-प्रताप को कोस्टगार्ड में शामिल किया गया. समंदर में प्रदूषण […]
