ट्रॉपेक्स: ईरान से इंडोनेशिया तक इंडियन नेवी ने नापा पूरा हिंद महासागर
हिंद महासागर में नेट सिक्योरिटी मुहैया कराने वाली भारतीय नौसेना ने थिएटर लेवल ऑपरेशन्ल एक्सरसाइज ट्रॉपेक्स-2025 का सफल आयोजन किया है. करीब तीन महीने तक चली इस एक्सरसाइज में 70 से ज्यादा जंगी जहाज और पनडुब्बियों सहित 80 अलग-अलग मिलिट्री एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया. रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता ईरान और ओमान के बीच गल्फ ऑफ होरमुज […]