डिसएंगेजमेंट के बावजूद चीन की टेंशन जारी, ताइवान को मिला NASAMS
भारत के साथ एलएसी पर मुद्दा सुलझाने वाला चीन, ताइवान फ्रंट पर बेहद आक्रामक है. अमेरिका ने ताइवान को सतह से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली एनएएसएएमएस की आपूर्ति सहित दो अरब डॉलर ( तकरीबन 17 हजार करोड़) के हथियार बेचने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद चीन भड़क गया है. […]