Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Reports

तालिबान ने पाकिस्तान को बताया कायर, बदला लेना नहीं भूलेंगे

पाकिस्तान की हालत सिर्फ विद्रोही सशस्त्र बल बीएलए और तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने ही नहीं खराब कर रखी है. अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन ने भी पाकिस्तानी सेना के फेल्ड मार्शल असीम मुनीर को चेतावनी देते हुए कायर दुश्मन बताया है. 

अमेरिका के बल पर तालिबान को तरेरने की कोशिश करने वाले असीम मुनीर को तालिबान के उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर ने पाकिस्तान को ललकारा है और अत्याधुनिक हथियार विकसित करने की घोषणा कर दी है. मुल्ला बरादर ने कहा है कि अफगानिस्तान दुनिया के दूसरे देशों से सामान्य रिश्ते चाहता है, लेकिन अगर चुनौती दी गई तो कार्रवाई की जाएगी.

हम पाकिस्तान के हर एक्शन का देंगे जवाब: तालिबानी डिप्टी पीएम

पाकिस्तान पर भड़के तालिबान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कहा कि “वो कायर दुश्मन से कह रहे हैं कि वो अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर न करे, सभी सिद्धांतों का उल्लंघन करते हुए बेगुनाह महिलाओं, बच्चों और अफगानों को न मारे और अफगान लोगों के सब्र का इम्तिहान न ले. किसी को भी ये नहीं भूलना चाहिए, कि तालिबान अपना बदला लेना नहीं भूलता है.”

आपको बता दें कि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान के सह-संस्थापकों में से एक हैं. डिप्टी पीएम को तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का सबसे भरोसेमंद कमांडर माना जाता था.

अफगानिस्तान के धैर्य की परीक्षा न लें, हमारे कमांडो हैं तैयार: तालिबानी डिप्टी पीएम

बरादर ने पाकिस्तान को दो टूक कहा, कि “वो अफगानों के धैर्य की परीक्षा न लेने और अफगानिस्तान की जमीन को बुरी नीयत से न देखे.”  

दरअसल तालिबान का बड़ा चेहरा मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने पाकिस्तान को ये चेतावनी अफगानिस्तान के एक सैन्य समारोह के दौरान दी. ये सैन्य समारोह अफगानिस्तान के नए कमांडोज़ का था. नए कमांडो टुकड़ी के पासिंग आउट परेड का बड़ा आयोजन किया गया था, जहां दुश्मन देश को अपनी ताकत का एहसास कराया गया.

तालिबान बलों ने ऑपरेशनल तत्परता दिखाने के लिए हेलीकॉप्टर युद्धाभ्यास और जमीनी रणनीति का प्रदर्शन किया. इस दौरान रक्षा  मंत्रालय ने कहा कि “अफगानिस्तान की धरती पर घुसपैठ करने की कोशिश करने वाली किसी भी विदेशी सेना को कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा.”

तालिबान रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, “नई कमांडो यूनिट्स को पूरी सोच और मिलिट्री ट्रेनिंग मिली है और वे अफगानिस्तान की सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार हैं.”

तालिबानी रुख के चलते बातचीत में है अड़चन: इशाक डार

पाकिस्तान ने हाल ही में अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी जिसके बाद तालिबान प्रशासन के साथ तनातनी है. दोनों के बीच तुर्किए और कतर की मध्यस्थता में सुलह की बातचीत की जा रही है. 

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अपने ताजा बयान में कहा है कि “तालिबान का आधा नेतृत्व पाकिस्तान के साथ तनाव कम करना चाहता है, जबकि दूसरे गुट का रुख इस्लामाबाद के लिए सख्त है. इशाक डार ने कहा, जब भी इस्लामाबाद की ओर से काबुल से बातचीत करने की कोशिश होती है तो तालिबान के एक गुट से इस पर सहमति मिल जाती है. वहीं दूसरा गुट तुरंत ही इसके विरोध में उतर जाता है.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *