पहलगाम नरसंहार और पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के प्रहार के बाद पहली बार हो रहे संसद सत्र में जमकर हंगामा होने का आसार है. पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 से ज्यादा बार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने के दावे को लेकर विपक्ष, सरकार को घेर सकता है.
वहीं सरकार की ओर से कहा गया है कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है.
ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर हर सवाल का जवाब मिलेगा: किरेन रिजिजू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार सीजफायर और मध्यस्थता को लेकर किए जा रहे दावों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्लान बनाया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, सरकार संसद में इस मुद्दे पर उचित जवाब देगी.
सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर पर किए गए दावों पर भी जवाब देगी.
सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से कहा गया है, कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. जो भी कन्फ्यूजन है उसे दूर किया जाएगा.
पहलगाम आतंकी हमले में चूक को लेकर कांग्रेस ने बनाई रणनीति
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शून्यकाल को स्थगित कर पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
वहीं, सांसद मणिकम टैगोर ने पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान को लेकर अलग से नोटिस दिया है.
कांग्रेस सांसद बी मणिकम टैगोर ने “गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति विफलता,” पहलगाम आतंकी हमे और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया
वहीं, कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने नियम 267 के तहत आंतरिक सुरक्षा में गंभीर चूक को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है. रेणुका चौधरी ने कहा, चूक के कारण पहलगाम में निर्दोष लोगों की दुखद जान गई, सीमा पार (पाकिस्तान) से आतंकवाद फैला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद सरकार की विदेश नीति पर विचार विमर्श पर चर्चा हो.
संसद में पीएम मोदी के बयान पर अड़ा विपक्ष
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सीजफायर वाले दावों पर बयान दें. माना जा रहा है कि इस मांग को लेकर हंगामा बढ़ेगा. वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है और किसी मुद्दे से भागने वाली नहीं है. हालांकि, ट्रंप के दावों पर रिजिजू ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
ट्रंप के दावों को नकार चुकी है सरकार, कहा था, मध्यस्थता न स्वीकार की, और न करेंगे
भारत-पाकिस्तान के बीच भयंकर संघर्ष के बाद सीजफायर को लेकर ट्रंप बार-बार हर मंच पर ये दावा करते रहे हैं कि उन्होंने संघर्ष रुकवाया था. यहां तक की पाकिस्तान की ओर से ट्रंप ने नोबल शांति पुरस्कार के लिए खुद को नॉमिनेट भी करवा लिया है.
लेकिन ट्रंप के दावे को सरकार नकारती रही है. विदेश मंत्रालय हो या रक्षा मंत्रालय, सभी ने ये दावा नकार दिया था. सरकार की ओर से कहा गया था कि भारत के प्रचंड प्रहार और पाकिस्तान के हो रहे नुकसान के बाद खुद पाकिस्तानी डीजीएमओ ने सीजफायर की पहल की थी, जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को पॉज़ (थोड़े दिनों के लिए रोक) कर दिया. भारत ने साफ कह दिया था कि मध्यस्थता न तो स्वीकार की थी, न की है और न कभी मध्यस्थता स्वीकार करेंगे.