जम्मू-कश्मीर में नाले के रास्ते या फिर सुरंग के जरिए सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकियों को कठुआ में घेरकर एनकाउंटर हुआ है. मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया है, वहीं आतंकियों से लोहा लेने वाले तीन जवान भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं.
एनकाउंटर के दौरान एक डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी के भी घायल होने की खबर है. आतंकियों के शवों को ड्रोन के जरिए देखा गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. भारतीय सेना की विशेष टुकड़ी (स्पेशल फोर्सेस) आतंकवादियों को खत्म करने के लिए मैदान में उतरी है. साथ ही एनकाउंटर के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी नलिन प्रभात भी मौके पर मौजूद रहे.
मारे गए 3 आतंकी, नाले या सुरंग से की थी घुसपैठ
जम्मू क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ पिछले 5 दिनों से तगड़ा ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन के चौथे दिन आतंकी मुठभेड़ में 03 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. गुरुवार को राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
बताया जा रहा है कि ढेर किए गए आतंकी रविवार को हीरानगर के एनकाउंटर के दौरान भाग खड़े हुए थे. 5-10 आतंकियों के घुसपैठ की खबर के बाद से सर्च ऑपरेशन पिछले रविवार को शुरु किया गया था और गुरुवार को कुछ आतंकी सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिए गए.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात दो बजे आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के दो सौ से ज्यादा जवानों ने इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया और फिर गुरुवार को आतंकियों को घेर लिया गया. (https://x.com/RisingStarCorps/status/1905313087508689070)
हीरानगर, कठुआ में आतंकियों की घुसपैठ, बड़ा ऑपरेशन
रविवार को कुछ आतंकियों के घुुसपैठ की खबर के बाद पुलिस, सेना, एनएसजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसमें हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. सर्च ऑपरेशन के दौरान हीरानगर में मुठभेड़ स्थल के पास एम-4 कार्बाइन की 4 मैगजीन, 2 ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, और आईईडी बनाने के लिए सामग्री से भरे पॉलीथीन बैग मिले थे. अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी भाग निकले थे. आतंकियों की गहन तलाश के बाद गुरुवार सुबह से भीषण एनकाउंटर शुरु हुआ. सुरक्षाबलों को शक है कि मारे गए वही आतंकी हैं, जो हीरानगर से फरार हुए थे.