अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि “कल की रात बहुत बड़ी होने वाली है.” सोशल मीडिया पर जेलेंस्की का जिक्र करते हुए ट्रंप ने पोस्ट लिखी, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या रूस-यूक्रेन युद्ध में क्या कुछ बड़ा होने वाला है.
युद्ध रूकेगा या यूक्रेन के खिलाफ बड़ा हमला करने की तैयारी की गई है. क्या पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप मिलने वाले हैं, ऐसा क्या होने वाला है. डोनाल्ड ट्रंप के इस पोस्ट ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ-साथ यूरोप के देशों की भी धड़कनें बढ़ा दी हैं, जिन्होंने लंदन में इकट्ठा होकर रूस के साथ-साथ अमेरिका के खिलाफ जाकर यूरोप की सेना को मजबूत बनाने की पैरवी की थी.
मेरे कार्यकाल में नहीं गई यूक्रेन की जरा भी जमीन: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि “कल की रात बहुत बड़ी होने वाली है. इसे मैं ठीक वैसे ही बताऊंगा, जैसे है.” ट्रंप ने इस पोस्ट से पहले भी एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा, “एकमात्र राष्ट्रपति जिसने यूक्रेन की कोई भी जमीन रूस को नहीं दी, वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं. याद रखें कि जब कमजोर और अप्रभावी डेमोक्रेट आलोचना करते हैं, फेक न्यूज खुशी-खुशी उनकी कही गई हर बात को सामने रख देती है!”
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये खबर रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी हुई है या जिस तरह से यूरोप में देशों का मजमा लगा था तो क्या अमेरिका नाटो से खुद को अलग करने का ऐलान करेगा. या फिर यूक्रेन के चुनाव को लेकर कोई जानकारी है.
यूक्रेन को लेकर ट्रंप की बड़ी बैठक
अमेरिकी मीडिया का दावा है कि ट्रंप, यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य सहायता कैंसल करने पर चर्चा करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे. ये मदद पिछले प्रशासन के दौरान आवंटित की गई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन के लिए कई नए विकल्पों पर विचार करने और उन पर एक्शन करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ सहित अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
जब ट्रंप ने कहा, आज से यूक्रेन के बुरे दिन शुरु
1 मार्च को जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बहस के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया के सामने ये कहा था कि आज से यूक्रेन के बुरे दिन शुरु हो गए हैं. ट्रंप ने जेलेंस्की की बहुत लताड़ लगाई थी, जिसके बाद यूक्रेन का समर्थन लेने के लिए जेलेंस्की लंदन पहुंच गए थे.
लंदन में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की का साथ दिया, साथ ही फ्रांस, कनाडा समेत कई यूरोपीय देशों ने जेलेंस्की को मदद का आश्वासन दिया है.
यूक्रेन में जाएगी जेलेंस्की की कुर्सी, अमेरिका बनाएगा मनपंसद राष्ट्रपति?
अमेरिका के एनएसए माइक वाल्ट्ज ने अपने ताजा बयान में कहा है कि “यूक्रेन में एक ऐसे नेता की आवश्यकता है जो हमारे साथ व्यवहार कर सके और इस युद्ध को समाप्त कर सके.” कुछ महीने पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में चुनाव न कराने पर जेलेंस्की को घेरा था तो डोनाल्ड ट्रंप ने भी जेलेंस्की को बिना चुनावों वाला तानाशाह बता चुके हैं.
माइक वाल्ट्ज ने व्हाइट हाउस में हुई नोंकझोंक पर जेलेंस्की को पुरानी गर्लफ्रेंड बताते हुए तंज कसा है, वाल्ट्ज ने कहा “जेेलेंस्की का व्यवहार पुरानी गर्लफ्रेंड जैसा था, जो 9 साल पहले कही हर बात पर बहस करना चाहती है.”